Nag Panchami 2022 Upay: सावन का महीना (Sawan Month) चल रहा है. यह माह भगवान शिव (Lord Shiv) को अति प्रिय है. सावन का महीना Sawan Month 2022) 12 अगस्त को समाप्त होगा. इस माह में 4 सोमवार (Sawan Somvar) पड़ रहें हैं. सावन सोमवार (Sawan Somvar 2022) भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यता है कि सावन सोमवार को शिवजी की पूजा (Shiv Ji Puja)  और यह एक उपाय करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है.


हिंदू धर्म ग्रंथों में भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी असीम कृपा प्राप्त करने के लिए एक ऐसा उपाय बताया गया है जिसे सोमवार की रात में (Sawan Somvar Night Upay) करने का विधान है. इस बार सावन का तीसरा सोमवार नाग पंचमी (Nag Panchami 2022) के ठीक एक दिन पहले पड़ रहा है. ऐसे में नाग पंचमी की पहली वाली रात में यह उपाय करने से इसका पुण्य फल और कई गुना बढ़ जाएगा. मान्यता है कि यह उपाय करने से भगवान शिव अपने भक्तों की धन से जुड़ी सारी परेशानी दूर कर देते हैं.


सावन सोमवार की रात को करें ये उपाय (Sawan Somwar 2022 Ke Upay)


सावन सोमवार की रात (Sawan Somvar Night Upay) में भगवान शिव शंकर के किसी ऐसे मंदिर पर जाएं जहां पूजा करने के लिए लोगों का आवागमन कम हो तथा वह सूनसान स्थान पर स्थिति हो. रात में वहां जाकर मंदिर की सफाई करें. उसके बाद भगवान शिव के सामने देशी गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं. अब वहीँ पर बैठकर भगवान शिव के मंत्र (Shiv Mantra) ऊं नम: शिवाय का कम से कम 108 बार जाप करें. इसके बाद उनके सम्मुख बहुत ही श्रद्धा भाव से अपनी मनोकामना बोलें. मान्यता है कि ऐसा करने गरीब से गरीब इंसान भी मालामाल बन सकता है.


नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त (Nag Panchami Shubh Muhurat)



  • पंचमी तिथि प्रारम्भ: 2 अगस्त, 2022 को सुबह 05 बजकर 14 मिनट से.

  • पंचमी तिथि समापन: 3 अगस्त, 2022 को सुबह 05 बजकर 42 मिनट पर.

  • नाग पंचमी पूजा मुहूर्त: 2 अगस्त 2022 को प्रात: 05 बजकर 42 मिनट से 08 बजकर 24 मिनट तक.

  • मुहूर्त की अवधि: 2 घण्टे 41 मिनट.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.