Hariyali Teej 2022, Teej 2022: हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत और त्योहार होते हैं, जिन्हें महिलाएं धूमधाम से मनाती हैं. इन्हीं त्योहारों में से एक है तीज व्रत, जो साल में तीन बार आता है. हरियाली (Hariyali Teej), कजरी (Kajari Teej)और हरतालिका तीज (Hartalika Teej) भले ही एक-दूसरे से अलग हों, लेकिन इनमें कुछ समानता भी है.


हरियाली तीज सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है, वहीं कजरी तीज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया और हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है.तीनों ही तीज में भगवान शंकर और देवी पार्वती की पूजा की जाती है और तीनों तीज में ही निर्जला व्रत रखा जाता है. यह तीनों ही तीज का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है.आइए जानें, कि इन तीनों ही तीज में अंतर क्या है.


जानिए तीनों तीज में क्या है अंतर


हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022)
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर तीज का त्योहार मनाया जाता है इसे हरियाली तीज या श्रावणी तीज भी कहते हैं. इसमें सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना के साथ यह व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई को है.


कजरी तीज (Kajari Teej 2022)
कजरी तीज भाद्रपद यानी भादो माह में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. यह व्रत भी पति की लंबी आयु की कामना के साथ रखा जाता है. इसे कजली तीज, सातुड़ी तीज और भादो तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस साल कजरी तीज 14 अगस्त को है.


हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022)
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है. हरियाली तीज की ही तरह इस व्रत को भी विवाहित महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य की कामना के लिए यह व्रत रखती हैं. वहीं अविवाहित लड़कियां अच्छे वर की कामना के लिए इस व्रत को रखती हैं. हरतालिका तीज में महिलाएं पूरे दिन बिना जल ग्रहण किए व्रत का पालन करती है और व्रत के अगले दिन जल ग्रहण करती हैं.इस साल हरतालिका तीज व्रत 31 अगस्त को है.



ये भी पढ़ें :- Hariyali Teej 2022 Vrat: कुंवारी लड़कियां हरियाली तीज का व्रत रखते समय रखें इन बातों का ध्यान


Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर अखंड सौभाग्य के लिए जरूर पढ़ें इस कथा को 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.