Safalta ki kunji: हम आप जिंदगी में खुद को सफल बनाने के लिए तमाम जतन और परिश्रम करते हैं, लेकिन ठोस प्लानिंग और मैनेजमेंट की कमी से हम उस लक्ष्य या सफलता की सीढ़ी तक नहीं पहुंच पाते जहां की हमेशा चाह रही है. मगर विद्वानों की मानें तो जीवन शैली और प्रबंधन के तरीके में मामूली बदलाव कर हम खुद को संपन्न बना सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे पांच अहम उपाय.



  1. अगर समझदारी, संयम और रेग्‍युलर सेविंग की आदत हो तो 100-100 रुपये का छोटा-सा निवेश भी आपके बैंक खाते को भारी बना सकता है. रोज 100 रुपये बचत से महीने में 3000 रुपये सेविंग होगी. यह रकम हर माह डाक घर की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में जमा करें, तो पांच साल में यह दो लाख से ज्‍यादा हो जाएगी.

  2. वित्तीय लक्ष्य पाने के लिए सबसे अहम है निवेश समय सीमा का निर्धारण. आपका नजरिया 10 साल से अधिक यानी लंबी अवधि का है, तो इक्विटी फंड को चुन सकते हैं. मध्यम अवधि (4-8 साल) का लक्ष्य है, तो हाइब्रिड फंड, अगले 2-3 साल यानी शार्ट टर्म का लक्ष्य है तो पारंपरिक फिक्स्ड इनकम फंड सबसे शानदार तरीके होंगे.

  3. अपने लक्ष्य की टारगेट वैल्यू तय करने में आपको उचित महंगाई दर का आंकलन भी करना जरूरी है. आप तीन साल में 5 लाख रुपये की कार के लिए बचत कर रहे हैं, तो कार की वैल्यू का आकलन मूल्य के साथ करीब पांच फीसदी महंगाई दर जोड़कर करना चाहिए.

  4. आमतौर पर पाया गया है कि लोग एकमुश्त निवेश (एफडी, बीमा प्रीमियम आदि) को अधिक तरजीह देते हैं. अधिकांश मामलों में यह राशि एक निश्चित अवधि बाद ही निवेश होती है. जबकि यह समझना होगा कि नियमित रूप से निवेश की आदत ही बेहतर है. इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) है.

  5. अधिक रिटर्न वाले निवेश विकल्प अत्यधिक आकर्षित करते हैं, लेकिन इनमें जोखिम भी रहता है. इक्विटी फंड में निवेशकों को अधिक रिटर्न मिलता है, लेकिन बाजार गिरा तो हालात खस्ता हो सकती है. ऐसे में हर किसी को जोखिम उठाने की क्षमता का सही आकलन करके ही निवेश निर्धारित करना चाहिए. अगर आप हर माह 3200 रुपए सेविंग करते हैं और इस पर 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 30 साल के बाद आपके खाते में 32सौ रुपये से शुरू रकम लगभग 72,94,000 रुपए हो जाएगी.


इन्हें पढ़ें : 


Diwali 2021: इन चार चीजों से भी प्रसन्न होती हैं देवी लक्ष्मी, घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से मिलेगी मां की कृपा


Safalta ki kunji: रोजाना की जिंदगी में ऐसे बढ़ाएं ऊर्जा, खुलेंगे सफलता के द्वार