Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व हर साल साव की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. ये त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का पर्व है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. साल 2023 में रक्षाबंधन दो दिन मनाया जाएगा यानि 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों ही दिन राखी बांधी जा सकती है.


ऐसा माना जाता है कि राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए. भद्रा काल में राखी बांधने पर मनाही है. भद्रा काल को शुभ नहीं माना जाता. इसीलिए राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधे. लेकिन मुहूर्त कम समय का होने की वजह से कई बार बहनें मुहूर्त पर राखी नहीं बांध पाती, तो क्या मुहूर्त के बाद या मुहूर्त से पहले राखी बांधनी उत्तम होता है, जानते हैं.


रक्षाबंधन 2023 शुभ मुहूर्त (Raksha Bhandhan 2023 Shubh Muhurat)


साल 2023 में रक्षाबंधन दो दिन मनाया जाएगा, यानि 30 और 31 अगस्त दोनों दिन. लेकिन इस साल 30 अगस्त को भद्रा काल सुबह से लेकर रात 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगा, जिस वजह से अगर आप 30 अगस्त के दिन अपने भाई को राखी बांधना चाहते हैं तो रात 9 बजे के बाद बांधे. वहीं 31 अगस्त की बात करें तो इस दिन आप सुबह 5:55 मिनट से  7:05 मिनट तक राखी बांध सकते हैं.


शुभ मुहूर्त में नहीं बांध पाएं राखी तो क्या करें 



  • अगर आप शुभ मुहूर्त में राखी नहीं बांध पाएं तो आप उसके बाद भी राखी बांध सकते हैं.

  • राखी जब भी बांधे इस बात का खास ख्याल रखें राहुकाल ना चल रहा हो.

  • राहुकाल में राखी बांधना शुभ नहीं होता.

  • अगर आप शुभ मुहूर्त में राखी नहीं बांध पाए तो अगले 15 दिन तक कभी भी राखी बांध सकते हैं.

  • मंगलवार और शनिवार के दिन राखी ना बांधे

  • पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व पड़ता है, उसके अगले दिन प्रतिरदा तिथि होती है. इस दिन भी राखी बांधने से बचना चाहिए.


Raksha Bandhan 2023: बहन का कारक है बुध, रक्षाबंधन में उपहार में दें बुध ग्रह से जुड़ी चीजें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.