Raksha Bandhan 2021 Date: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की सुरक्षा, सफलता और संपन्नता की कामना करती हैं. वहीँ भाई अपने बहनों की जीवन भर की रक्षा के लिए व्रत लेता है. रक्षा बंधन का त्योहार भारत में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इन दिन बहनें अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधती हैं.


कब है साल 2021 का रक्षा बंधन?


साल 2021 में रक्षा बंधन का पर्व 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षा बंधन का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को होता है. पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त 2021 की शाम 03:45 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन 22 अगस्त को शाम 5.58 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के नियमानुसार रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त रविवार को होगा.



रक्षा बंधन 2021 शुभ मुहूर्त-



  • सावन पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ: 21 अगस्त 2021 की शाम 03:45 मिनट तक

  • सावन पूर्णिमा तिथि का समापन: 22 अगस्त 2021 की शाम 05:58 मिनट तक

  • रक्षा बंधन के लिए शुभ मुहूर्त: 22 अगस्त 2021 को सुबह 05:50 मिनट से शाम 06:03 मिनट तक.

  • रक्षा बंधन की समयावधि: 12 घंटे 11 मिनट


ऐसे सजाएं रक्षा बंधन की थाली


बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए थाली में कुमकुम, हल्दी, अक्षत, राखी के साथ कलश में पानी और आरती के लिए ज्योति रखें. इसके साथ ही भाई की पसंदीदा मिठाई को भी थाली में रखें.