Aaj Ka Panchang 29 June 2021 Live Updates: संकट मोचन हनुमान घोर संकट और गरीबी से दिलायेंगे मुक्ति, बस मंगलवार के दिन करें ये 5 अचूक उपाय
Aaj Ka Panchang, Hanuman Puja 29 June 2021 Live Updates: हिंदी पंचांग के मुताबिक़, आज 29 जून दिन मंगलवार है. मंगलवार को इन शुभ मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं.
एबीपी न्यूज Last Updated: 29 Jun 2021 02:56 PM
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang, Hanuman Puja 29 June 2021 Live Updates: हिंदी पंचांग के मुताबिक़, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, दिन मंगलवार तारीख 29 जून 2021 है....More
Aaj Ka Panchang, Hanuman Puja 29 June 2021 Live Updates: हिंदी पंचांग के मुताबिक़, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, दिन मंगलवार तारीख 29 जून 2021 है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन हनुमान जी की शुभ मुहूर्त में पूजा करने से भक्त को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे भक्त के संकट दूर होते हैं. आज का पंचांग एवं शुभ मुहूर्तअभिजीत मुहूर्त- 29 जून को दोपहर 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक.विजय मुहूर्त- 29 जून को दोपहर बाद44 मिनट से 03. 40 मिनट तक.निशीथ काल- मध्यरात्रि 05 मिनट से 12.45 मिनट तक.रवि योग- मध्यरात्रि02 मिनट से अगले दिन 05.26 मिनट सेगोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 33 मिनट तक.अमृत काल- शाम 05 बजकर 46 मिनट से 07 बजकर 23 मिनट तक.Ashadh Gupt Navratri 2021: इस दिन से शुरू होगी आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि सूर्य और चंद्रमा के उदय और अस्त का समय-सूर्योदय - 5:30 AMसूर्यास्त - 7:18 PMचन्द्रोदय –29 जून को 11:21 PMचन्द्रास्त –30 जून को 10:56 AMअशुभ मुहूर्तआज का राहुकाल- 29 जून को दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक.मंगल ग्रह का गोचरमंगल ग्रह को शांति करने के लिए हनुमान जी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि आज मंगलवार को इन शुभ मुहूर्त में भक्त पूरे विधि-विधान से पूजा करें तो उन पर हनुमान जी कृपा होगी. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल को साहस, ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति और शौर्य का कारक माना जाता है. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, 20 जुलाई को मंगल सिंह राशि में गोचर करेंगे और इस राशि में 6 सितंबर तक रहेंगे. इनके इस राशि परिवर्तन से सभी राशियाँ प्रभावित होंगी.Shami Plant: क्यों करते हैं शमी वृक्ष की पूजा, जानें इसका धार्मिक महत्व और पूजा विधि
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
इमरती का लगाएं भोग
संकटमोचन हनुमान को इमरती अतिप्रिय है. इस लिए हनुमान जी को इमरती का भोग लगाएं. कहा जाता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली के दिन इमरती को भोग लगाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.