Parshuram Jayanti 2023: भगवान विष्णु के छठें अवतार परशुराम का नाम जब भी आता है तो क्रोध का ज्ञान होता है. परशुराम बहुत बड़े ज्ञाता थे. भगवान परशुराम का जन्म वैशाख माह के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन हुआ था, इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है.


महर्षि जमदग्नि ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ किया और देवराज इन्द्र को प्रसन्न कर पुत्र प्राप्ति का वरदान पाया. महर्षि की पत्नी रेणुका ने परशुराम को जन्म दिया था. परशुराम जयंती के दिन की आप सभी को बधाई, इस मौके पर आप भी अपने परिवारवालों, प्रियजनों और दोस्तों को इन बधाई संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते है.



लेकर फरसा परशुराम जी रण भूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई.




गुरु है वो करण के 
अंतर जाने आनंत और मरण के 
नमन करता सारा संसार जिसे
 बने जल भी अमृत उनके चरण के 
हैप्पी परशुराम जयंती




परशुराम चाप शर कर में राजे
ब्रह्मसूत्र गल माल विराजे
मंगलमय शुभ छबि ललाम की 
आरती की श्री परशु राम की 
हैप्पी परशुराम जयंती




अंगारे नहीं फौलाद है हम 
परशुराम की औलाद है हम
 ब्राह्मण वंश के हम चीते हैं 
जो खुद के जिगर पर जीते हैं
 जय श्री परशुराम




परशुराम है प्रतीक प्यार का 
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
जय श्री परशुराम




गुरु है वो करण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे 
बने जल भी अमृत उनके चरण के 
जय श्री परशुराम




परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई




आप सभी को अक्षय तृतीया पर्व एवं भगवान विष्णु
के 6वें अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती
पर समस्त देशवासियों को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं




Baisakhi 2023: 14 अप्रैल को बैसाखी के दिन जरुर करें इन चीजों का दान, बनेंगे बिगड़े काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.