Baisakhi 2023: 14 अप्रैल को बैसाखी के दिन जरुर करें इन चीजों का दान, बनेंगे बिगड़े काम
बैसाखी एक प्रमुख त्योहार है. बैसाख महीने में पड़ने वाला ये त्योहार संकेत देता है अब गर्मी बढ़ने वाली है. इस दिन संक्राति भी मनाई जाती है .
इस दिन सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस साल मेष संक्राति 14 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी, इसे हम बैसाखी के नाम से भी जानते हैं.
बैसाख का महीना दान-पुण्य करने का महीना होता है. इस माह मे आप जल का घड़ा, पंखा, तरबूज, खरबूजा आदि और बहुत सी चीजों का दान कर सकते हैं. इस माह में कच्चे आम, गुड़ , शक्कर का दान करना बहुत फलदाई माना गया है.
इस माह में सत्तू का दान में जरुरी होता है. इन सभी चीजों का दान करके आप मोक्ष और अच्छी सेहत पा सकते हैं. इस माह में जौ का दान भी जरुरी होता है , अगर आप किसी जरुरतमंद को जौ दें तो ये दान स्वर्ण के बरारबर माना जाता है.
इस माह में सत्तू इस लिए जरुरी होता है क्योंकि गर्मी बढ़ने लगती है जिस वजह से सत्तू बेहद लाभकारी होता है पेट के लिए, ये पेट में ठंडक पैदा करता है.
हर साल भारत में बैसाखी मनाई जाती है. इसे हर प्रदेश अलग-अलग नामों से मनाता है. बंगाल में इसे नबा बर्शा के नाम से जानते है.