Happy Eid-ul-Fitr 2023 Wishes in Hindi: आज 21 अप्रैल को रमजान महीने का अलविदा जुम्मा है और रमजान का आखिरी रोजा भी है. आज इफ्तार के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग चांद का दीदार करेंगे और 22 अप्रैल 2023 को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, नमाज अदा करत हैं और अल्लाह से चैन व अमन की दुआ मांगते हैं.


ईद के दिन लोग एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं. बड़े अपने से छोटे को तोहफे में ईदी भी देते हैं. ईद के इस खुशियों भरे त्योहार में आप भी अपने प्रियजनों, परिवारवालों और दोस्तों को इन खास बधाई संदेशों, शायरी व कोट्स के जरिए ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.



सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक 2023




समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक




आगाज ईद है, अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे उन सब के लिए,
अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है.





जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक…





ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना 
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना 
जब देखें वो तुझे तो, 
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना




चलो कि रोते हुओं को हंसा के ईद मनाएं
किसी के दर्द को अपना बना के ईद मनाएं
ईद मुबारक 2023




हर ख्वाइश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद की मुबारकबाद  




लेकर आये हैं नया नजराना
कहने को दिल का नया फसाना
मुबारक हो तुमको ये ईद हमारी
सारी आरजू हो पूरी तुम्हारी




मुस्कुराते रहो जैसे खिला हुआ फूल
गमों की बेला जाए तुमको भूल
ऐसे ही प्रेम की चलती रहे रीत
इसी दुआ के साथ मुबारक हो ईद




अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत
कुबूल फरमाय से शायरी का नजराना
ईदी चाहिये तो घर जरुर आना




ये भी पढ़ें: Alvida Jumma Mubarak Wishes: जमात-उल-विदा पर इन खूबसूरत बधाई संदेशों के साथ अपनों को दें अलविदा जुम्मा की मुबारकबाद













Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.