Narsingh Jayanti 2023: 4 मई 2023 को नरसिंह जयंती मनाई जाएगी. पुराणों के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर धर्म की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह के रूप में अवतार लिया था और हिरण्यकश्यप का वध किया था.  नरसिंह अवतार में भगवान विष्णु आधे शेर और आधे मानव के रूप में अवतार लिया था.


मान्यता है कि इस दिन श्रीहरि को कुछ खास चीजें अर्पित करने से भय, दुख और शत्रु का नाश होता है. इन सामग्री को चढ़ाने से अलग-अलग लाभ मिलता है. संतान पर संकट के बादल नहीं मंडराते. आइए जानते हैं नरसिंह जयंती का मुहूर्त, पूजा सामग्री और विधि.



नरसिंह जयंती 2023 मुहूर्त (Narasimha Jayanti 2023 Muhurat)


वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि शुरू - 3 मई 2023, रात 11 बजकर 49


वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि समाप्त - 4 मई 2023, रात 11 बजकर 44



  • पूजा का मुहूर्त -  सुबह 10 बजकर 58 - दोपहर 1 बजकर 38

  • संध्याकाल मुहूर्त - शाम 04 बजकर 16 - रात 06 बजकर 58 (नरसिंह भगवान ने गोधूलि बेला में ही हिरण्यकश्यप का वध किया था, इसलिए शाम को पूजा करना उत्तम रहेगा)

  • रवि योग - सुबह 05 बजकर 38 - रात 09 बजकर 35

  • व्रत पारण समय - 05 मई 2023 को सुबह 05:38 के बाद (इस बार नरसिंह जयन्ती पारण के दिन चतुर्दशी सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी, शास्त्रों में व्रत पारण सूर्योदय के बाद ही किया जाता है इसलिए 05 मई को उदयीमान सूर्य के बाद व्रत खोल सकते हैं)


नरसिंह जयंती पर विष्णु जी को चढ़ाएं 6 खास चीजें (Narasimha jayanti upay)



  1. धन प्राप्ति - नरसिंह जयंती के दिन भगवान नरसिंह का स्मरण करते हुए शाम को पूजा में विष्णु जी को नागकेसर जढ़ा दें. अगले दिन इसे धन स्थान पर रख दें. ये उपाय धन प्राप्ति के लिए अचूक माना गया है. इससे पैसों के संबंधित परेशानियां खत्म होती है.

  2. दुश्मन होगा शांत - दुश्मन हर काम में आड़े आ रहा है या फिर किसी अनजान दुश्मनों का डर हमेशा बना रहता है तो नरसिंद जयंती पर कच्चे दूध से श्रीहरि का अभिषेक करें. मान्यता है इससे हर तरफ से सफलता मिलेगी.

  3. कालसर्प दोष - कुंडली में कालसर्प दोष से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याएं झेल रहे हैं तो इस दिन किसी नृसिंह मंदिर में जाकर एक मोरपंख चढ़ा दें. कहते हैं इससे कालसर्प दोष का निवारण होता है.

  4. सेहत - नरसिंह भगवान पर चंदन का लेप लगाना बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं लंबे समय से जो व्यक्ति बीमार है उसे नरसिंह भगवान पर चढ़ाया चंदन रोगी के माथे पर लगा दें तो सेहत में सुधार होने लगता है.

  5. कानूनी लड़ाई - कोर्ट कचहेरी के मामलों में सफलता नहीं मिल रही तो नृसिंह चतुर्दशी पर भगवान को दही का प्रसाद चढ़ाएं. जल सेवा करें. कहते हैं इससे कानूनी लड़ाई में आपको सफलता मिलेगी.

  6. परिवार की सुख-शांति -  परिवार में क्लेश हो रहे हैं, घर की सुख-शांति भंग हो गई है तो नरसिंह जयंती पर सत्तू और आटे का दान करें. ये उपाय पारिवारिक परेशानी को दूर करेगा.


Lakshmi ji: मां लक्ष्मी की चाहते हैं विशेष कृपा तो घर पर न करें ये गलत काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.