Narak Chaturdashi 2021: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि (Kartik Month Chaturdashi Tithi) को नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2021) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन यमराज की पूजा (Yamraj Puja) का विधान है. नरक चतुर्दशी को नरक चौदस (Narak Chaudas), रूप चतुर्दशी (Roop Chaturdashi) और छोटी दिवाली (Choti Diwali 2021) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन हनुमान जी का जन्म (Hanuman Ji Janam) हुआ था इसलिए इसी दिन हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti ) भी मनाई जाती है. वाल्मीकि रचित रमायण के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मंगलवार के दिन हनुमान का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा (Hanuman Puja On Narak Chaturdashi) भी की जाती है. हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी के ये कुछ उपाय करने से बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है. 


इस बार नरक चौदस 3 नवंबर, 2021 बुधवार की पड़ रही है. आइए जानते हैं नरक चौदस या छोटी दिवाली पर ये कुछ उपाय करने से आपके हर कष्ट और संकट से छुटकारा मिल जाएगा. 


नरक चौदस पर करें ये उपाय  (Narak Chaturdashi Remedy 2021)


1. अगर आपके जीवन में संकट और कष्ट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा. और आप कई तरह के उपाय या कोशिशें कर के थक चुके हैं, तो नरक चौदस के दिन हनुमान बाबा का चोला चढ़ाना चाहिए. कहते हैं कि चोला बाबा को अति प्रिय है. हनुमान जी चोला चढ़ाने वाले भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं. अगर आप हनुमान का चोला चढ़ा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान श्री राम के नाम का जाप करें. 


इसके अलावा, इस दिन हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. साथ ही, एक नारियल को सिर से 7 बार वार कर हनुमान जी के चरणों में रख दें. ऐसा करने से आपके जीवन में कई तरह के बदलाव आएंगे. और धीरे-धीरे संकटों से मुक्ति मिलना शुरू हो जाएगी. 


2. अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो छोटी दिवाली के दिन पीपल के 11 पत्तों पर श्री राम का नाम लिखें और उसकी माला बनाकर हनुमान जी को पहना दें. इसके साथ ही उनसे अपनी समस्या के समाधान की प्रार्थना करें. ऐसा करने से बाबा आपकी परेशानी जरूर दूर करेंगे. वहीं, अगर आप बिजनेस में मुनाफा चाहते हैं तो सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमान जी को पहनाने से बिजनेस में फायदा होगा. 


3. अपने दुश्मनों का नाश करने और बुरे समय को खत्म करने के लिए नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी को गुलाब की माला पहनाएं. इसके बाद एक नारियल पर स्वस्तित बनाते हुए नारियल को हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें. साथ ही, उन्हें पांच देसी घी की रोटी का भोग लगाने से बुरा समय जल्द खत्म हो जाएगा. और दुश्मनों से भी छुटकारा मिलेगा. 


4. कहते हैं कि हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा बहुत पसंद है. इसमें सभी मुलायम चीजें जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी आदि डलवाएं और उन्हें अर्पित करें. हनुमान भक्तों के सिर्फ भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में भावपूर्वक उन्हें ये चीजें अर्पित करने से वे आपकी हर मनोकामना सुनेंगे और उसे दूर करेंगे.


Narak Chaturdashi 2021: नरक चतुर्दशी पर घर के बुजुर्ग को जलाना चाहिए दीपक, जानिए रोचक वजह


Pradosh Vrat 2021: कार्तिक मास में कब है भौम प्रदोष व्रत, मंगल के ये 21 चमत्कारिक नाम पढ़ने से कर्ज से मिलेगी मुक्ति