Budh Rashi Parivartan 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षा बंधन का पर्व साल 2021 में आज 22 अगस्त को है. यह त्योहार भाई बहन के प्रेम का त्योहार है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार आज रक्षा बंधन के साथ ही सावन मास भी समाप्त हो जायेगा. उसके बाद 23 अगस्त से भाद्रपद मास का प्रारंभ होगा. 26 अगस्त 2021 को बुध ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है.


बुध सिंह राशि से कन्या राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्र का कारक ग्रह माना जाता है. बुध को सूर्य का मित्र ग्रह कहा जाता है. बुध के शुभ होने से व्यक्ति के जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. आइये जानें बुध के कन्या राशि  में प्रवेश से किन राशियों के लिए शुभ होगा.


सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ समय लेकर आएगा. इन्हें नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी. धन लाभ के योग है. निवेश लाभदायक रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.



कन्या राशि: इनके लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं रहेगा. हर तरफ लाभ होगा. पारिवारिक और दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी और व्यापार के लिए यह समय अच्छा रहेगा.


तुला राशि: कार्यक्षेत्र पर सफलता व सराहना मिलेगी. जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफल रहेंगे. धन लाभ का योग है. लेने-देन से लाभ होगा. भाई-बहन का प्यार और सहयोग दोनों मिलेगा.  


वृश्चिक राशि: इनके लिए भी बुध ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ समय लेकर आएगा. नौकरी और व्यापार में आशातीत सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ होगा. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी. जीवन साथी और पारिवारिक सदस्यों का सहयोग रहेगा. उनके साथ समय अच्छा बीतेगा.