Aaj Ka Panchang 22 August Raksha Bandhan Live: रक्षा बंधन आज, भूलकर भी न करें ये कार्य, जानें शुभ महूर्त
Aaj Ka Panchang Today 22 August Raksha Bandhan Live Updates: आज सावन शुक्ल पूर्णिमा और रक्षा बंधन का त्योहार है. रक्षा बंधन के अवसर पर दो शुभ योग बन रहे हैं. जिसमें राखी बांधना सबसे उत्तम है. जानें.
एबीपी न्यूज Last Updated: 22 Aug 2021 12:36 PM
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang Today 22 August Raksha Bandhan Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूणिमा तिथि है. आज 22 अगस्त दिन रविवार है....More
Aaj Ka Panchang Today 22 August Raksha Bandhan Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूणिमा तिथि है. आज 22 अगस्त दिन रविवार है. आज पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का प्रतीक है.आज बहनें अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध रहीं हैं और भाइयों के दीर्घ आयु और सुखी जीवन की कामना भी कर रही हैं. भाई भी उन्हें सतत और हर परिस्थितियों में रक्षा करने का वचन दे रहें हैं. आज रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर दो शुभ योग बन रहे हैं. पहला शोभन योग जो सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक है और दूसरा धनिष्ठा नक्षत्र, जो आज शाम 07:40 बजे तक है. आज राखी का पर्व भद्रा रहित है.आज सावन पूर्णिमा भी है सावन पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करके पितृ के निवृत दान-पुण्य किया जाता है. इससे पितर खुश होकर आशीर्वाद देते हैं. आज रविवार के दिन सूर्य पूजा और सूर्य देव के मंत्रों का जाप करना उत्तम होता है.Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर बहनें क्यों बांधती हैं भाई की कलाई पर राखी? जानें रक्षाबंधन से जुड़ी कथारक्षाबंधन 2021 शुभ मुहूर्तआज सुबह 06:15 बजे से शाम को 05:31 बजे तक.राखी बांधने के लिए दोपहर का समयसबसे उत्तम: 01:42 बजे से शाम 04:18 बजे तक.सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 54 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 53 मिनट पर होगा.चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय शाम 7 बजकर 10 मिनट पर होगा.Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है? यहां जानें
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
भद्रा में न बांधें राखी
बहनों को राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए. अशुभ मुहूर्त में बांधी गई राखी अशुभ फल देती है. भद्रा और राहुकाल दोनों अशुभ मुहूर्त माने गए हैं. ऐसे में इस मुहूर्त में राखी भूलकर भी नहीं बांधनी चाहिए. भद्रा और राहुकाल के दौरान किए गए कार्य में सफलता प्राप्त नहीं होती है. हालांकि इस वर्ष रक्षाबंधन भद्रा से मुक्त है. जो बहुत ही शुभ माना जाता है.