Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 23 August 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 23 अगस्त 2021, सोमवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. यानी आज से ही भाद्रपद मास का आरंभ हो रहा है. भाद्रपद मास को धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. भाद्रपद मास में भगवान विष्णु, भगवान शिव और गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. भाद्रपद मास में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन यानी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है.


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
प्रतिपदा की तिथि- 23 अगस्त, सोमवार को प्रतिपदा की तिथि है. ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं. अग्नि का कार्य सभी को शुद्ध करना भी है. प्रतिपदा की तिथि को प्रथम तिथि भी कहा जाता है. इसी तिथि से पक्ष की शुरूआत है. एक माह में दो पक्ष होते हैं. कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष. इसे पड़वा भी कहा जाता है. इस तिथि को आनंद देने वाली तिथि भी कहा गया है. इस तिथि में जन्म लेने वाले जातक बुद्धिमान होते हैं और प्रत्येक कार्य को बहुत ही सावधानी करते हैं.


आज का योग (Aaj Ka Yog)
अतिगंड योग- पंचांग के अनुसार 23 अगस्त को अतिगंड योग का निर्माण हो रहा है. इस योग को शुभ नहीं माना गया है. यह चंद्र शासित योग माना गया है. इस योग में शुभ कार्यों को करने में सावधानी बरतनी चाहिए.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
शतभिषा नक्षत्र- 23 अगस्त, सोमवार के दिन शतभिषा नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र में इस नक्षत्र को विशेष स्थान प्राप्त है. शतभिषा नक्षत्र को आकाश मंडल का 24वां नक्षत्र माना गया है. शतभिषा नक्षत्र का स्वामी राहु है. वर्तमान समय में राहु वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. शतभिषा नक्षत्र के राशि स्वामी शनि देव हैं, जो इस समय मकर राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति परिश्रमी होते हैं.


यह भी पढ़ें:
Monthly Horoscope Bhadrapada 2021: मेष, सिंह और तुला राशि वालों के साथ इन सभी राशियों को धन के मामले में देना होगा विशेष ध्यान, जानें राशिफल


Safalta Ki Kunji: शिक्षा, जॉब और करियर में सफलता दिलाती है ये महत्वपूर्ण बातें, युवाओं को देना चाहिए विशेष ध्यान


Chanakya Niti: इन कार्यों को करने से लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न, नहीं रहती धन की कमी, जानें चाणक्य नीति