Kartik Purnima 2021 Remedy: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) का विशेष महत्व है. हर महीने के अंत में पूर्णिमा आती है, लेकिन कार्तिक मास (Kartik Month 2021) की समापन के दिन पूर्णिमा का विशेष महत्व है. पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu Puja On Kartik Purnima) को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा (Lord Vishnu Puja) की जाती है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर 2021, शुक्रवार (Kartik Purnima 2021 On 19th November) के दिन मनाई जाएगी. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा (Tripurari Purnima 2021) के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव (Bhagwan Shiv) ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था. और इसी खुशी में देवताओं ने दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाई थी.  तब से ही हर साल आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली (Dev Diwalii 2021) मनाई जाती है. 


कार्तिक पूर्णिमा बड़ी पूर्णिमा में से एक है. कहते हैं इस दिन पूजा-पाठ के साथ-साथ कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो व्यक्ति के भाग्योदय होने नमें देर नहीं लगती. कार्तिक पूर्णिमा के दिन किए गए ये उपाय व्यक्ति को धनवान बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या उपाय कर सकते हैं. 


कार्तिक पूर्णिमा 2021 उपाय Kartik Purnima 2021 Upay


- कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन व्रत करने से अग्निष्टोम यज्ञ करने जितना फल मिलता है. इतना ही नहीं, कार्तिक पूर्णिमा से व्रत शुरू करके हर पूर्णिमा पर व्रत करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और अपार धन की प्राप्ति होती है.  


- मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर चन्द्रोदय के समय 6 तपस्विनियों शिवा, सम्भूति, प्रीति, संतति अनसूया और क्षमा की पूजन करने से घर में खूब धन-धान्‍य आता है. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक ये तपस्विनियां स्वामी कार्तिक की माता हैं. 


- इतना ही नहीं, कार्तिक पूर्णिमा के दिन शाम के समय गंगा तट पर दीपदान करना बेहद शुभ होता है. माना जाता है कि इस दिन गंगा नदी में देवता स्‍नान करने आते हैं. और इस उत्सव पर घाट को दीयों की रोशनी से जगमग कर दिया जाता है. कहते हैं कि किसी भी नदी या तालाब में दीपदान करने से हर तरह के संकट और कर्ज से छुटकारा मिलता है.


- इस दिन घर में तुलसी की पूजा करने से पूरे महीने की गई तुलसी की पूजा से कई गुना ज्‍यादा फल मिलता है. इतना ही नहीं, कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों से बना तोरण बांधें. और दिवाली की तरह घर में दीप जलाने से घर में कभी पैसों की तंगी नहीं होती.


- कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान का भी विशेष महत्व है, इस दिन दान करने से 10 यज्ञ करने जितना फल मिलता है. अपने सामर्थ्‍य के अनुसार अन्न, कपड़े आदि का दान जरूर करें. ऐसा करने से आपके घर में धन-समृद्धि और बरकत बनी रहेगी.


Kartik Purnima 2021: 19 नवंबर को होगी कार्तिक पूर्णिमा पूजा, जानें पूर्णिमा के दिन क्या करना होता है शुभ और क्या है वर्जित


Kartik Purnima 2021: जानिए कार्तिक पूर्णिमा की खास पूजा विधि, क्यों जरूरी है तुलसी पूजन