Kartik Purnima 2021: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) का विशेष महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्री हरि की पूजा (Lord Vishnu Puja On Kartik Purnima) अर्चना और व्रत आदि किया जाता है. हर माह का आखिरी दिन पूर्णिमा होती है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 19 नंवबर, शुक्रवार (Kartik Purnima On 19th November) के दिन पड़ रही है. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा (Tripurari Purnima) भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था. इसी खुशी में देवताओं ने दीप प्रज्वलित करके खुशियां मनाई थी. इसलिए कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. 


मान्यता है कि इस दिन गंगा घाट पर देवी-देवता स्नान करने आते हैं इसलिए वाराणसी का गंगा घाट देव दीपावली के दिन रोशनी से नहाया होता है. चारों ओर दीप जलाकर रोशनी की जाती है. इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है. आज के शुभ दिन कुछ कार्य करने से शुभ  होता है और कुछ कार्यों को करना वर्जित होता है. आइए जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) के दिन क्या करें और क्या नहीं. 


कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये कार्य (Do These Things On Kartik Purnima)


- पूर्णिमा पर किसी पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में किसी पवित्र नदी में स्नान करना से शुभ फल की प्राप्ति होती है. अगर नदी में स्नान नहीं कर सकते तो स्नान करते समय जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करने से भी लाभ होता है. इस दिन उगते सूर्य को जल देना चाहिए. 


- मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन दान का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन अन्न और वस्त्र आदि का दान करना से पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन चावल का दान करने से चंद्रमा मजबूत होता है. 


- कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी देव स्थान पवित्र नदी या सरोवर में जाकर दीपदान अवश्य करें. इस दिन देव दीपावली होताी है और इस दिन दीपदान करने से देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. 


- कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी में दीप प्रजव्वलित करके विधिवत पूजन अवश्य करना चाहिए. साथ ही शालीग्राम का पूजन भी जरूर करें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. 


- कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य गेट पर आम के पत्तों और फूलों की तोरण लगाएं. रंगोली बनाएं और सत्यनारायण की कथा करें. इससे भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में धन- धान्य बना रहता है. 


कार्तिक पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये कार्य (Do Not Do These Things On Kartik Purnima)


- मान्यता है कि इस किसी के साथ वाद-विवाद में नहीं पड़ना चाहिए. इतना ही नहीं, किसी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी न करें. पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन और मदिरा आदि से दूरी बनाए रखें. साथ ही, इस दिन किसी जरूरमंद की मदद करें और किसी का अपमान न करें. 


Kartik Purnima 2021: कब है कार्तिक पूर्णिमा, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व


Kartik Purnima 2021: जानिए कार्तिक पूर्णिमा की खास पूजा विधि, क्यों जरूरी है तुलसी पूजन