Hartalika Teej 2023: सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी के लिए भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. ये व्रत बहुत प्रभावशाली माना गया है, इसके प्रताप से कुंवारी लड़कियों को अच्छा जीवनसाथी मिलता है.


इसके साथ ही विवाहिता को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. इसे बड़ी तीज भी कहते हैं. आइए जानते हैं हरतालिका तीज पर किन राशियों की कटेगी चांदी.



हरतालिका तीज पर गजकेसरी योग (Hartalika Teej 2023 Gajkesari Yoga)


हरतालिका तीज पर इस साल इंद्र और रवि योग के साथ गजकेसरी योग भी बन रहा है. पंचांग के अनुसार 17 सितंबर 2023 को रात 11.08 मिनट पर चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करेगा. वहीं इस दिन गुरु मेष राशि में होंगे. जानकारों के मुताबिक चंद्रमा और गुरु के बीच 180 डिग्री की युति के चलते गजकेसरी योग बनेगा. गजकेसरी योग होने पर गज के समान शक्ति और धन दौलत प्राप्त होती है. हरतालिका तीज पर इस योग के चलते कई राशियों को अपार धन की प्राप्ति होगी.


हरतालिका तीज 2023 इन राशियों को होगा लाभ (Hartalika Teej 2023 Zodiac Sign get Benefit)


कर्क राशि - हरतालिका तीज पर बन रहे अति शुभ योग कर्क राशि वालों के जीवन में आर्थिक लाभ देंगे. पुराने निवेश से धन की प्राप्ति होगी. आय के नए स्त्रोत बढ़ेंगे. व्यवसायिक तौर पर पैसों में बढ़ोत्तरी के प्रबल योग है. परिवार का सहयोग मिलेगा. पति-पत्नी के बीच विचारों में हो रहे मतभेद दूर होंगे, जिस कार्य को करने के लिए एकमत नहीं हो पा रहे थे वो जल्द पूरे होंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा.


वृषभ राशि - वृषभ राशि वालों के लिए हरतालिका तीज का दिन बहुत शुभ रहने वाला है. गजकेसरी योग के चलते वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. इसके अलावा नौकरी में पदोन्नति, समाज में मान-सम्मान भी मिलेगा. व्यापारी वर्ग का कार्य में विस्तार होगा जो उन्हें अच्छा फायदा पहुंचाएगा.


वृश्चिक राशि - हरतालिका तीज पर बनने वाले योग से वृश्चिक राशि की महिलाओं और पुरुष दोनों का आध्यात्मिक मामलों की तरफ झुकाव बढ़ेगा. ये आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा. जिस क्षेत्र काम कर रहे हैं वहां पदोन्नति मिल सकती है. पैसा कमाने के लिए नए आयाम खुलेंगे, थोड़ी सी मेहनत से अच्छा मुकाम हासिल करने में कामयाब होंगे. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है.


हरतालिका तीज पर क्यों लगाते हैं फुलेरा, जानें महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.