Happy Geeta Jayanti 2023 Wishes: गीता जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है. गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी निराश नहीं होता है. हर साल मार्गशीर्ष माह की मोक्षदा एकादशी पर गीता जयंती मनाई जाती है. 22 दिसंबर 2023 को गीता जयंती है. इस दिन गीता का पाठ करने से घर में खुशहाली आती है.


इस दिन श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. कहते हैं श्रीकृष्ण के उपदेश से अर्जुन के लिए महाभारत का युद्ध जीतना संभव हो सका, ठीक उसी तरह से गीता ज्ञान से हर व्यक्ति कठिन परिस्थियों को मात देकर विजय प्राप्त कर सकता है. गीता जयंती के पवित्र अवसर पर अपनों को ये मोटिवेशनल कोट्स भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दें.


कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नहीं तो कल निकलेगा,
अर्जुन के तीर सा सध,
मरुस्थल से भी जल निकलेगा


रखो अपने पुरुषार्थ पर यकीन
अपनाओं गीता का ज्ञान हर दिन
दूर होगी तुम्हारी हर बाधा
बोलो जय कृष्ण, जय राधा


लक्ष्य पाने के लिए मन पर काबू करें, इससे मन में पैदा होने वाली 
बेकार की चिंताओं और इच्छाए खत्म होती है.


जो हुआ वह अच्छा हुआ
जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है
जो होगा वह भी अच्छा ही होगा


बिना फल की कामनाएं
ही सच्चा कर्म है
ईश्वर चरण में हो समर्पण
वही केवल धर्म है


जीवन में कभी उदास मत होना
ये जिंदगी एक संघर्ष सी चलती रहेगी
बस तुम अपना जीने का अंदाज न खोना


सूना है जीवन गीता के बिन,
अपनाओ इसके नियम प्रतिदिन
देते हैं आपको शुभकामना,
आज है गीता जयंती का दिन


चुप रहने से बड़ा
कोई जवाब नहीं और
माफ कर देने से
बड़ी कोई सजा नहीं


जिंदगी में हम कितने सही हैं
और कितने गलत हैं
यह केवल दो लोग जानते हैं
एक परमात्मा और दूसरी हमारी अंतरात्मा


जिसने गीता के ज्ञान को अर्जित कर लिया
समझो उसने सारे संसार को पार लगा लिया


Mangalwar Puja: मंगलवार व्रत में ये 1 काम करना न भूलें, वरना नहीं मिलेगा हनुमान जी की पूजा का फल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.