Hanuman Ji Puja: पुराणों में हनुमानजी को सकलगुणनिधान भी कहा गया है यानि वह परामक्रम, बल, बुद्धि के देवता माने गए है.बजरंगबली को मंगलवार का दिन समर्पित है. कहते हैं मंगलवार का व्रत करने से अमंगल का नाश होता है. हनुमान जी स्वंय हर संकट से साधक की रक्षा करते हैं.


सुख, धन, संपत्ति, संतान, सफलता और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत बेहद शुभ माना गया है. मंगलवार व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं मंगलवार व्रत की कथा.


मंगलवार व्रत कथा (Mangalwar Vrat Katha)


पौराणिक कथा के अनुसार किसी नगर में एक ब्राह्मण दंपत्ति के पास समस्त सुख-सविधाएं थी लेकिन निसंतान होने के चलते लेकिन वह हमेशा परेशान रहते थे. दंपत्ति बजरंगबली के परम भक्ति थे. हर मंगलवार को जहां ब्राह्मण वन जाकर हनुमानजी की पूजा करता था तो वहीं ब्राह्मणी घर में मंगलवार का व्रत करती थी. अंजनी पुत्र को भोग लगाने के बाद ही वह ब्राह्मणी भोजन किया करती थी. एक बार व्रत के दिन ब्राह्मणी भोग नहीं बना पाई, तो उसने संकल्प कि वह 6 दिन भूखे रहेगी और वह अगले मंगलवार को हनुमानजी को भोग लगाकर ही भोजन करेगी. अगले मंगलवार के दिन व्रत के दौरान वह मूर्छित हो गई.


हनुमान जी की कृपा से हुई संतान प्राप्ति


ब्राह्मणी की भक्ति देखकर हनुमान जी बहुत प्रसन्न हुए और आशीर्वाद के रूप में एक संतान दी. उसने बालक का नाम मंगल रखा. कुछ समय बाद जब ब्राह्मण घर आया तो घर में संतान देखकर उसे आश्चर्य हुआ. ब्राह्मणी ने पति को सारी बात बताई लेकिन ब्राह्मण को अपनी पत्नी की इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. ब्राह्मण ने  एक दिन मौका देखकर उस बच्चे को कुएं में गिरा दिया, उस वक्त ब्राह्मणी घर पर नहीं थी.


जब बजरंगबली ने दिखाया चमत्कार


जब ब्राह्मणी घर वापस आई तो उसने पति से मंगल के बारे  में पूछा, तभी पीछे से एक बच्चे की आवाज आई, दोनों ने मुड़कर देखा तो वह कोई और नहीं मंगल था. ब्राह्मण बच्चे को देखकर चौंक गया. रात को हनुमानजी ने ब्राह्मण को सपने में दर्शन दिए और बताया कि यह संतान उसकी ही है. सत्य जानकर ब्राह्मण बहुत खुश हुआ और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा, व्रत पूरा निष्ठा के साथ करने लगा. मान्यता है कि जो लोग मंगलवार का व्रत करते हैं उनके समस्त पाप कट जाते हैं और सारी इच्छाएं पूरी होती है.


Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी पर बनेंगे दुर्लभ योग, इन 4 राशियों को होगा सबसे ज्यादा लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.