Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: गरुड़ पुराण को वैष्णव संप्रदाय का ग्रंथ कहा जाता है. यह सनातन धर्म में 18 महापुराणों में एक है, जिसमें नीति, नियम, ज्ञान, विज्ञान, जीवन-मरण, स्वर्ग-नरक और पुनर्जन्म का उल्लेख मिलता है. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु और उनके वाहन पक्षीराज गरुड़ के बीच हुई बातचीत का विस्तृत वर्णन मिलता है.


गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति का जीवन कैसा होगा, यह काफी हद तक उसके द्वारा किए कर्मों पर ही आधारित होता है. यानी आपके कर्म ही आपको सफल बनाते हैं और मनुष्य के कर्म ही उसे दरिद्रता को धकेल देते हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि किन बुरी आदतों और कामों से जीवन में दरिद्रता आती है. इतना ही इन कामों से माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं और व्यक्ति का जीवन तंगहाली में बीतता है.


इन बुरी आदतों से बर्बाद हो जाता है व्यक्ति का जीवन



  • दूसरों की आचोलना करना: गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोग जो दूसरों की आलोचना करते हैं या उनके कामों में हमेशा कमी निकालते हैं. ऐसे लोग किसी के लिए अच्छे नहीं होते और समाज से अलग हो जाते हैं. साथ ही ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी भी रुष्ट हो जाती हैं.

  • देर से उठने वाले: सुबह देर तक सोने वालों के जीवन में सुख, सफलता और संपन्नता कभी नहीं आती है. साथ ही ऐसे लोग निरोगी जीवन व्यतीत करते हैं. सुबह के साथ ही शाम के वक्त भी शास्त्रों में सोना वर्जित माना गया है.

  • नियमित स्नान नहीं करने वाले: जो लोग शरीर की साफ-सफाई में ध्यान नहीं देते और प्रतिदिन स्नान नहीं करते, उनके घर पर मां लक्ष्मी वास नहीं करतीं. साथ ही ऐसे लोग पर नकारात्मक ऊर्जा का साया रहता है.

  • गंदे कपड़े पहनना: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो लोग गंदे कपड़े पहनते हैं, उनपर भी मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती, क्योंकि माता लक्ष्मी को स्वच्छता पसंद है.

  • पूजा-पाठ न करना: जो लोग पूजा-पाठ नहीं करते, ईश्वर का ध्यान नहीं लगाते और किसी धार्मिक ग्रंथ का पाठ नहीं करते, उन्हें कभी भगवान का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता. ऐसे लोग चाहे कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें. इनके जीवन में तंगहाली बनी रहती है.    


ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: जुड़वां बच्चों की कुंडली होती है समान, फिर क्यों भविष्य में होता है अंतर ?












Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.