Dhanteras 2021: वेदाचार्यों के मुताबिक इस साल धनतेरस पर त्रिपुष्कर का अति शुभ योग है. ऐसे में कुबेर और भगवान धन्वंतरी की आराधना के बाद शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी पूरे साल के लिए अत्यंत शुभफलदायक रहती है. पीतल को भगवान धनवंतरी की धातु माना गया है. इस शुभ दिन पीतल बर्तन या अन्य सामग्री खरीदने पर सेहत ठीक रहती है. घर में सुख समृद्धि आती है. इस दिन धनिया, झाड़ू, चांदी और सोने के जेवर एवं लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा खरीदना भी शुभ होता है, जो भी नया सामान खरीदकर घर में लाया जाता है, उसकी पूजा की जाती है. आइये जानते हैं धनतेरस में खरीदारी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.


धनतेरस का महत्व
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन देवताओं एवं असुरों के समुद्र मंथन के दौरान चौदह रत्नों की प्राप्ति हुई थी. इसमें एक रत्न भगवान धनवंतरी की उत्पत्ति हुई, इसलिए इस दिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है. इस तिथि को धन त्रयोदशी भी कहते हैं. धनतेरस के दो दिन बाद माता लक्ष्मी प्रकट हुई थीं.


क्यों शुभ होती है खरीदारी 
मान्यताओं के अनुसार कृष्ण त्रयोदशी को समुद्र मंथन से भगवान धनवंतरी हाथों में अमृत कलश लेकर अवतरित हुए थे, इसलिए धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना गया है. पीतल भगवान धनवंतरी की धातु है, इस शुभ दिन पीतल बर्तन पर व्यक्ति की सेहत ठीक रहती है.


कब करें खरीदारी
02 नवंबर को धनतेरस है. इस दिन सोना-चांदी खरीदने के लिए शाम 06 बजकर 20 मिनट से 08 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. सुबह 11 बजकर 30 मिनट से खरीदारी की जा सकती है.


खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त



  • अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11.11 बजे से 11.56 बजे तक

  • अमृत मुहूर्त: दोपहर 11.33 बजे से 12.56 बजे तक

  • शुभ योग: दोपहर 2.20 बजे से 3.43 बजे तक

  • वृष लग्न: शाम 6.18 बजे से रात 8.14 बजे तक


धनतेरस पूजन समय



  • धनतेरस पूजन : शाम 5:25 से 6.00 बजे तक

  • धनवंतरी पूजन : शाम 5.38 से 8.14 तक


कुबेर को सफेर, धनवंतरी को पीली मिठाई चढ़ाएं



  • धनतेरस को भगवान धनवंतरी, कुबेर और लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा खरीदकर पूजा घर में उत्तर दिशा में स्थापित करें.

  • भगवान गणेश और मां लक्ष्मी को धूप, दीप, फूल अर्पित करें और चंदन का तिलक लगाएं, इसके बाद विभिन्न फलों का भोग चढ़ाएं.

  • भगवान कुबेर को सफेद मिठाई, धनवंतरी भगवान को पीली मिठाई चढ़ाएं और प्रसाद बांटें.

  • भगवान के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त करें और हाथ जोड़कर सुख समृद्धि की कामना करें.


इन्हें पढ़ें : 
Diwali 2021: इन चार चीजों से भी प्रसन्न होती हैं देवी लक्ष्मी, घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से मिलेगी मां की कृपा


Safalta ki kunji: रोजाना की जिंदगी में ऐसे बढ़ाएं ऊर्जा, खुलेंगे सफलता के द्वार