Chocolate Day 2023 : वैलेंटाइन वीक (Valentines Week 2023) के तीसरे दिन आता है चॉकलेट दे, यानि 9 फरवरी को, इस दिन आप अपने चाहने वाले को चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर दे सकते है और अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. प्यार का इजहार करने के बहुत से तरीके है, और वैलेंटाइन वीक में आपक इन सभी मौके का बखूबी से फायदा उठा सकते हैं और अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.


प्यार का इजहार पर रोज डे पर रोज दे कर सकते है, प्रपोज डे पर प्रपोज कर के या चाकलेट डे पर चॉकलेट दे कर. चॉकलेट या कुछ भी मिठा खिलाने से आपके प्‍यार पर इसका अच्छा असर पड़ता है. ज्‍योतिष और धार्मिक मान्‍यताओं की बात करें तो ऐसा माना गया है कि अगर आप अपने लाइफ पार्टनर को ये दो चीजें खिलाते हैं तो आपके प्यार में मिठास आती है. चलिए आपको बताते हैं उन दो चीजों के बारे में जो लव लाइफ में प्यार और मधुर बनाती है.


सौंफ और इलायची से करें मुंह मीठा
ऐसा माना गया है कि चॉकलेट डे के दिन अगर आप अपने लाइफ पार्टनर या प्रेमी को मिशरी के साथ सौंफ खिलाते है तो आपके रिश्तों में प्यार की मिठास डबल हो जाएगी.


मिशरी और सौंफ बेहद ही शुभ प्रभाव देता है. ज्‍योतिष में सौंफ का संबंधित भी शुक्र ग्रह से और बुध ग्रह से बताया गया है. इस वजह से इन दोनों का सेवन करना बहुत ही शुभ है. शुक्र और बुध दोनों ही ग्रहों को दांपत्‍य जीवन या शादी या प्रेम संबंध में सुख और लव लाइफ का कारक माना गया है. आप चाहें तो सौंफ के स्‍थान पर इलाइची भी अपने साथी को खिला सकते हैं.


ज्‍योतिष (Astrology) के अनुसार सभी खुशबु वाली चीजों में शुक्र का प्रभाव होता है जो आपकी जिंदगी पर पड़ता है. मिसरी के साथ इलायची का सेवन करने से आपकी लव लाइफ काफी मतबूत बनती हैं और साथ आपके प्रेम जीवन से सभी प्रकार के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं.तो इस चाकलेट डे आप भी अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए करें  ये छोटा सा उपाय, देखिए शुक्र ग्रह से आपकी जिंदगी में मिठास दोगुनी हो जाएगी.


Good Morning Tips: धन की देवी लक्ष्मी जी की चाहते है कृपा तो सुबह उठाकर ज़रूर करें ये काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें