Good Morning Tips: हर दिन नई शुरुआत के साथ शुरु होता है. हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. आप जब सुबह उठते है तो आपका शरीर एक नया जोश और नई ऊर्जा की डिमांड करता है और ये कोई और नहीं आप खुद अपने लिए लाते हैं और उसके लिए आपका पॉजिटिव होना बहुत जरुरी है. आप पॉजिटिव बनते हैं अपने काम से, ध्यान से और आत्म चिंतन करने से इसीलिए हर दिन, नए दिन की शुरुआत करें पूरी ऊर्जा के साथ. ऐसा माना जाता है कि सुबह सवेरे उठते ही हमें अपनी हथेली के दर्शन करने चाहिए. 


सवेरे उठते ही हथेली के दर्शन करें



  • हमारे हाथों में ही हमारी किस्मत की चाबी है, और इस चाबी का ताला का हमारा मन और मस्तिक्ष, जो रोज सुबह उठ कर अपने हाथों की हथेली के दर्शन करें.

  • हमारी हथेलियों  में देवी-देवताओं का वास होता है, सुबह हथलियों का दर्शन करने से हमें उनका आशीर्वाद मिलता है

  • अपनी हथेलियों के दर्शन करने से आपका दिन शुभ जाता है.

  • हमारी हथेलियों में लक्ष्मी जी, सरस्वती मां और विष्णु जी का निवास होता है, सुबह हथेलियों के दर्शन करने से हमें पुण्य की प्राप्ति होती है.


इस मंत्र का जाप करें


सुबह सवेरे अपनी हथेली के दर्शन के साथ इस मंत्र का जाप भी करना चाहिए. इससे आपके जीवन में उत्साह और आनंद बना रहेगा. आपके मन में बुरे विचार नहीं आएंगे. इस मंत्र के जाप से सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.


कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती।
करमूले तु गोविन्द: प्रभाते करदर्शनम॥


ऐसा माना जाता है कि अपने दोनों हाथों की हथेलियों को रगड़ने से और आंखों पर लगाने से आपका ब्लड फ्लो बढ़ता है आर एनर्जी आती है. सेहत को इसके कई फायदें है. साथ ही रक्त संचार भी अच्छा होता है, और आंखों पर रखने से आंखों में गर्मी आती हैं. सुबह नियम से अगर आप 5 मिनट अपने हाथों को रगड़ते हैं और आंखों पर लगाते हैं तो आपको अच्छे विचार आते हैं, और अच्छे अनुभव की अनुभूति होती है, साथ ही आपका दिन अच्छा जाता है.


Rose Day 2023: इस रोज़-डे कौन से रंग का गुलाब बना है आपके लिए, जानें गुलाब के रंग के बारे में


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.