Chanakya Niti Hindi: चाणक्य के अनुसार जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हर कोई मेहनत करता है. लेकिन कभी कभी मेहनत करने के बाद भी वे परिणाम नहीं आते हैं, जिसकी व्यक्ति ने कल्पना की होती है. सफल वही व्यक्ति होता है जो सकरात्मक विचार और दृष्टिकोण लेकर आगे बढ़ता है.


चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि इस स्थिति में व्यक्ति को आत्म मंथन करना चाहिए. क्योंकि कभी कभी व्यक्ति की गलत आदते व्यक्ति की सफलता में सबसे बड़ी बाधा बन जाती है. चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को अपने कार्य स्थल यानि ऑफिस में सदैव आर्दश आचरण प्रस्तुत करना चाहिए. क्योंकि गलत आदतें और आचरण हमेशा व्यक्ति की प्रगति में बाधा बनती हैं. इसलिए इन गलत आदतों से व्यक्ति को दूर ही रहना चाहिए-


एक दूसरे का सम्मान करें
व्यक्ति जहां पर कार्य करता है वहां पर उसे सदैव सही बर्ताव करना चाहिए. इन जॉब में दूसरों के साथ दिखावटी बर्ताव प्रगति यानि प्रमोशन में बाधा बनता है. इसलिए आपके आसपास जो भी वरिष्ठ और कनिष्ठ सहयोगी होते हैं उनका पूरा सम्मान करें. सम्मान में एक ईमानदारी भी झलकनी चाहिए. जब ऐसा करेंगे तो हर कोई आपका भी सम्मान करेगा.


काम को समय पर पूरी ईमानदारी से करें
काम के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रमोशन में सबसे बड़ी बाधा होती है. इसलिए इस आदत को जितना जल्दी हो सके अपने आप से दूर कर देना चाहिए. क्योंकि उच्च पद उसी व्यक्ति के पास आता है जिसमें कुछ विशेषताएं और क्षमताएं होती हैं.


आलोचना और बुराई से बचें
जॉब में कई तरह के लोगों से मिलना रहता है. जनसंपर्क के मामले में सदैव सावधानी बरतनी चाहिए. कभी भी अपने वरिष्ठ और सहयोगियों की बुराई और आलोचना नहीं करनी चाहिए. ये गलत आदत होती है. निंदा रस से दूर रहना चाहिए. क्योंकि निंदा करने से स्वयं का व्यक्तित्व नष्ट होता है. वहीं निंदा करने वाला व्यक्ति सदैव संदेह की नजरों से देखा जाता है. इसलिए इन आदतों से बचना चाहिए.


Nag Panchami 2020: 25 जुलाई को है नाग पंचमी, जॉब और व्यापार में आ रही है बाधा तो इस दिन करें ये उपाय