हर साल 8 मार्च के दिन 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' मनाया जाता है. यह दिन खासतौर पर महिलाओं को समर्पित किया गया है. इस दिन सभी पुरूष अपनी-अपनी महिलाओं को खुश रखने की कोशिश करते हैं और इस दिन को खास बनाने के लिए उन्हें अलग-अलग गिफ्ट देते हैं. अगर आप इस महिला दिवस पर अपनी घर की महिलाएं जैसे की मां, वाइफ, भाभी, दीदी, दादी, बेटी को कुछ गिफ्ट देने का सोच रहे हैं बजट में तो आज हम आपको कुछ चीजें बताएंगे.


गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए गिफ्ट वाउचर्स 


आप गर्लफ्रेंड या पत्नी को एक गिफ्ट वाउचर्स दे सकते हैं. आप उन्हें किसी उनके पसंदीदा ब्रांड के गिफ्ट वाउचर्स दे सकते हैं, ताकि वह अपनी पसंदीदा चीजों को खरीद सकें इससे आपको बार-बार सोचना नहीं पड़ेगा कि क्या दूं क्या दूं. साथ ही आप मेकअप किट दे सकते हैं. आप उनके सामान देखकर पता लगा सकते हैं कि उन्हें कौन से ब्रांड का मेकअप पसंद है आप उसी ब्रांड का उन्हें ये दे सकते हैं.


मां- बहन के लिए ट्रिप करें प्लान


यात्रा की प्लान बनाना भी एक अच्छा गिफ्ट है. आप अपनी मां या पूरे घर की महिलाओं को उन्हें किसी सुंदर स्थान पर लें जाएं. ये एक बहुत अच्छा आइडिया हो सकता है. ऐसा करने से उनका ये महिला दिवस एकदम खास हो जाएगा.


पत्नी या मां के लिए आभूषण 


आप अपनी पत्नी और मां को अपने बजट के अनुसार सोने या हीरे के आभूषण दे सकते हैं अगर आपका बजट अच्छा है तो आप उन्हें पूरा एक सेट दे सकते हैं. उन्हें ये बहुत पसंद आएगा साथ ही उनका ये बेस्ट गिफ्ट होगा.


बहन बेटी के लिए घड़ी


एक सुंदर घड़ी भी उनके लिए एक शानदार उपहार हो सकती है, जो उनके हाथों में बहुत खूबसूरत लगेगी. आज कई तरह की घड़ी ऑनलाइन मिलती है. जिसको आप आराम से बजट में ले सकते हैं.


बेटी के लिए  चॉकलेट्स हैम्पर्स


आप मेकअप आइटम्स, सूखे मेवे, चॉकलेट्स आदि को हैम्पर में मिला कर भी उन्हें खुश कर सकते हैं. ये गिफ्ट आपकी बेटी को काफी पसंद आएगा और उसके पापा अपने बेटी का ये दिन शानदार बना देंगे.


स्टाइलिश हैंडबैग 


अपनी दोस्त, बहन, या पत्नी को एक स्टाइलिश हैंडबैग भी उपहार के रूप में दे सकते हैं. एक बैन महिलाओं को काफी काम में आता है. चाहे वो जहां भी क्यों ना जाएं अपना बैन लेकर जरूर जाती है.


दादी, सास, मां के लिए पौधों का उपहार


आजकल, अलग-अलग प्रकार के पौधों को एक दूसरे को उपहार के रूप में देने का ट्रेंड बढ़ गया है. घर में हरियाली रखने से सकारात्मक सोच और ऊर्जा मिलती है. आप इस महिला दिवस अपनी मां या पत्नी की मां या अपनी दादी को गिफ्ट में एक पौधा दे सकते हैं. इन उपहारों से आप अपनी माँ, पत्नी, बहन, दोस्त या किसी और महिला को Women's Day पर खास महसूस करा सकते हैं.


ये भी पढ़ें : आप भी लिव इन रिलेशनशिप में हैं? इन बातों का खास कर रखें ध्यान