आप भी लिव इन रिलेशनशिप में हैं? इन बातों का खास कर रखें ध्यान
एबीपी लाइव | 05 Mar 2024 08:11 PM (IST)
1
शादी की तरह ही लिव इन रिलेशनशिप में भी वफादारी बहुत जरूरी है. दोनों पार्टनर को एक दूसरे के लिए ईमानदार रहना जरूरी है.
2
प्यार के रिश्ते में सम्मान होना चाहिए. एक दूसरे को समझते हुए उसका सम्मान करें और फीलिग्ंस को इंपॉर्टेंस दें.
3
एक स्टेबल जॉब होना जरूरी है.अपना-अपना काम डिवाइड करते हुए सबकुछ समझदारी से मैनेज करें.
4
लिव इन में कहीं भी रहें पर अपनों से बातचीत करें और उनके संपर्क में रहें परेशानी होने पर दोस्तों या फैमिली मेंबर से शेयर जरूर करें.
5
पार्टनर अगर मेंटली टॉर्चर करता है या गुस्से में मारपीट करता है तो उससे दूर हो जाएं आगे चलकर ये बिहेवियर मुसीबत बन सकता है.