हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे हेल्दी और खुश रहें. लेकिन कभी-कभी, हमारे बच्चे को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते, जिससे उनके शरीर में कमी हो जाती है. इसे समय रहते पहचानना बहुत जरूरी है ताकि सही उपाय अपनाए जा सकें. यहां हम आपको बताएंगे पांच लक्षण, जिनसे आप पहचान सकते हैं कि आपके बच्चे के शरीर में पोषक तत्वों की कमी है, और इन्हें दूर करने के उपाय भी सुझाएंगे. 


थकान और कमजोरी
अगर आपका बच्चा हमेशा थका हुआ और कमजोर महसूस करता है, तो यह पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है. खासकर आयरन और विटामिन बी12 की कमी से ऐसा हो सकता है. 


वजन का कम होना
अगर आपके बच्चे का वजन सामान्य से कम है या वह वजन नहीं बढ़ा पा रहा है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि उसे सही पोषक तत्व नहीं मिल रहे हैं. 


बालों का झड़ना
अगर बच्चे के बाल ज्यादा झड़ रहे हैं या बालों में रूखापन है, तो यह संकेत हो सकता है कि उसे प्रोटीन, आयरन और विटामिन की कमी है. 


त्वचा का पीला पड़ना
बच्चे की त्वचा का पीला पड़ना या उसमें रूखापन आना विटामिन ए, सी और आयरन की कमी का संकेत हो सकता है.


एकाग्रता में कमी
अगर आपका बच्चा पढ़ाई या खेल में ध्यान नहीं लगा पा रहा है, तो यह भी पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है, खासकर ओमेगा-3 फैटी एसिड और आयरन की कमी. 


जानें इसके उपाय 
संतुलित आहार
बच्चे को रोजाना फल, सब्जियां, दालें, अनाज, दूध और दूध से बने उत्पाद दें. इससे उसे सभी जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे. 


आयरन से भरपूर भोजन
आयरन की कमी दूर करने के लिए बच्चे को पालक, अनार, चुकंदर, गुड़ और सूखे मेवे खिलाएं. 


प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं
प्रोटीन की कमी दूर करने के लिए अंडे, दालें, सोयाबीन, और दूध दें. इससे बच्चे की मांसपेशियां मजबूत होंगी और बाल भी हेल्दी रहेंगे. 


विटामिन की खुराक
विटामिन की कमी पूरी करने के लिए फल जैसे संतरा, आम, पपीता, और सब्जियां जैसे गाजर और शिमला मिर्च खिलाएं. 


ओमेगा-3 फैटी एसिड
बच्चे को ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे मछली, अखरोट, और चिया बीज दें. इससे उसकी मानसिक क्षमता बढ़ेगी. 


ये भी पढ़ें: 
मर्दों के गॉल ब्लैडर में स्टोन की दिक्कत ज्यादा होती है या महिलाओं को, आखिर इसकी वजह क्या है?