बच्चों का गुस्सा करना आम बात है, लेकिन अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा गुस्सा करता है, तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं. कभी-कभी हम खुद ही अनजाने में बच्चों के गुस्से का कारण बन जाते हैं.  अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका बच्चा क्यों गुस्सा करता है और क्या आप ही इसकी वजह हैं, आज हम जानेंगे कि कौन-कौन सी आदतें बच्चों के गुस्से को बढ़ा सकती हैं और कैसे आप अपने बच्चे को शांत और खुश रख सकते हैं. 


बहुत ज्यादा अनुशासन
अगर आप बच्चे पर बहुत ज्यादा अनुशासन लगाते हैं, तो वह चिड़चिड़ा हो सकता है. कोशिश करें कि बच्चे को थोड़ी आजादी दें और उसे अपनी बात कहने का मौका दें. उसकी भावनाओं को समझें और उसे प्यार से समझाएं. 


कम ध्यान देना
अगर आप अपने बच्चे को पर्याप्त समय नहीं देते हैं, तो वह गुस्सा कर सकता है. बच्चे को समय दें, उसके साथ खेलें और बातें करें. इससे बच्चा खुश रहेगा और उसका गुस्सा कम होगा. 


बार-बार टोकना
बच्चों को बार-बार टोकने से वे परेशान हो जाते हैं और गुस्सा करने लगते हैं. कोशिश करें कि बच्चे को समझाने का तरीका नरम हो और उसे प्यार से समझाएं. 


पैरेंट्स का गुस्सा
अगर आप खुद बहुत गुस्सा करते हैं, तो बच्चा भी वैसा ही करेगा. बच्चे बड़ों को देखकर सीखते हैं. इसलिए खुद को शांत रखने की कोशिश करें. 


कैसे सुधारें इन आतों को 
बच्चे को प्यार और सम्मान दें
बच्चे को यह महसूस कराएं कि आप उसे प्यार करते हैं और उसकी भावनाओं की कद्र करते हैं. उसे समझने की कोशिश करें और उसकी बात सुनें. 


उसकी बात सुनें
बच्चे की हर बात को ध्यान से सुनें और समझने की कोशिश करें कि वह क्या कहना चाहता है. उसे नजरअंदाज न करें.


धैर्य रखें
बच्चे के गुस्से पर धैर्य रखें और उसे शांत करने की कोशिश करें. उसे समझाएं कि गुस्सा करने से कोई फायदा नहीं होता है. 


खेल और अन्य एक्टिविटी कराएं 
बच्चे को खेल और अन्य गतिविधियों में शामिल करें. इससे उसका ध्यान बंटेगा और उसका गुस्सा कम होगा. अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा गुस्सा करता है, तो इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप उसके गुस्से को कम कर सकते हैं.  प्यार और धैर्य से हर समस्या का हल निकल सकता है.


ये भी पढ़ें: 
मर्दों के गॉल ब्लैडर में स्टोन की दिक्कत ज्यादा होती है या महिलाओं को, आखिर इसकी वजह क्या है?