Good And Cheap Car: हर किसी का सपना होता है कि, उसकी खुद की एक कार (Car) जरूर हो. नौकरी-पेशा लोग जब भी कार खरीदने जितना सक्षम (Capable) हो जाते हैं, वह तुरंत कार लेने शोरूम (Showroom) की ओर निकल पड़ते हैं. हालांकि कई बार पहली कार खरीदते वक्त केवल कार की ऊपरी डिजाइन और कलर देखकर खरीद लेते हैं, लेकिन कार सिर्फ देखकर ही नहीं खरीदना चाहिए. अगर आप नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो इसके लिए आपको कई सारी सावधानियां बरतनी चाहिए. आज हम आपको बता रहें हैं कि, नई गाड़ी (New Car) खरीदते वक्त किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. 

 

माइलेज का रखें ध्यान

अगर आप नई कार खरीदने का पूरा मन बना चुके हैं तो सबसे पहले आपको पेट्रोल और डीज़ल (Petrol and Diesel) की कीमतों का ध्यान रखना होगा. दरअसल तेल की कीमतें आसमान छूं रही हैं. ऐसे में आपको नई गाड़ी (new car) लेते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि, गाड़ी का माइलेज क्या है. गाड़ी का माइलेज (Mileage) जितना ज्यादा होगा पेट्रोल-डीज़ल भी उतना ही कम इस्तेमाल होगा, और जाहिर सी बात है कि, इससे आपकी जेब पर भी बोझ कम पड़ेगा. 

 

दूसरी कारों से करें तुलना

नई गाड़ी खरीदने से पहले आवश्यक है कि, जो भी गाड़ी आप खरीदने का मन बना रहें हैं उससे अन्य गाड़ियों की तुलना (comparison) करें. तुलना करते वक्त आपको माइलेज, इंटीरियर (interior) और सभी फीचर्स का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा भी हो सकता है कि, आपके बजट (budget) में आपको उससे भी बेहतर कार मिल जाए जिसे आपने पसंद किया है. ऐसा करने से आपको बेहतर और सस्ती कार का चयन करने में मदद मिलेगी. 

 

बजट का रखें ख्याल

नई कार खरीदने के लिए आपको सबसे पहले बजट (budget) का ध्यान रखना होगा. आपने नई गाड़ी के लिए जो बजट तय किया है उसी हिसाब से कार भी देखें. ऐसी स्थिति न हों कि, महंगी कार खरीदने के चक्कर में आपके घर (Home) का ही बजट बिगड़ जाए और परेशानियों का सामना करना पड़े. ऐसे में जरूरी है कि, आप अपने बजट में ही कार खरीदें, कम बजट में भी आपको बेहतर कार (Car) मिल सकती है. 

 

मेंटेनेंस का रखें ध्यान

अगर आप नई कार खरीद रहें हैं तो आपको उसके मेंटेनेंस (Maintenance) के बारे में भी जान लेना चाहिए. नई कार खरीदते वक्त कोई भी मेंटेनेंस खर्च पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है, जबकि गाड़ी के मेंटेनेंस का खर्च बाद में आपको परेशान कर सकता है. दरअसल कई गाड़ियां दूसरे देशों से हमारे देश में आती है और जब इन गाड़ियों के मेंटेनेंस की बारी आती है तो गाड़ी मालिक (car owner) के जेब पर भारी भरकम बोझ पड़ सकता है. इसलिए ऐसी कार ही खरीदें जिसका मेंटेनेंस खर्च आप आसानी से उठा सकें.

 

ये भी पढ़ें