Period Delaying Medicine: पीरियड्स अपने साथ कई सारी दिक्कतें लेकर आता है. पेट में दर्द, जांघ में दर्द, कमर में ऐंठन, मूड स्विंग न जाने कितनी ही परेशानियों को महिलाएं पीरियड्स के दौरान झेलने पर मजबूर होती हैं. शादियों, पार्टियों या किसी फंक्शन में ऐसी स्थिति से बचने के लिए वे अक्सर पीरियड्स में डिले यानी देरी करने वाली दवाइयां खाती हैं. ये दवाइयां आपके पीरियड्स की अवधि को  आगे बढ़ा देती हैं. अब सवाल उठता है कि इन दवाइयों को खाना कितना सुरक्षित है? 


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आपके हार्मोनल चेंजेस पीरियड्स के समय को तय करते हैं. पीरियड्स में देरी करने वाली गोलियों में नोरेथिस्टरोन होता है, जो प्रोजेस्टेरोन का सिंथेटिक फॉर्म है. इन दवाओं का इस्तेमाल करके लगभग दो हफ्ते तक पीरियड्स को लेट करना पॉसिबल हो जाता है. अगर आप पीरियड्स डिले करने के बारे में सोच रही हैं तो डॉक्टर से सलाह लेकर पीरियड्स शुरू होने से तीन दिन पहले इस टैबलेट का सेवन कर सकती हैं. 


जब तक आप अपने पीरियड्स को नहीं आने देना चाहती, तब तक डॉक्टर की सलाह के अनुसार हर दिन गोलियां खाना जारी रख सकती हैं. मगर ध्यान रहे कि आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी है. इन गोलियों का सेवन बंद करने के लगभग एक हफ्ते के अंदर आपके डिले पीरियड्स आ जाएंगे.


पीरियड्स में देरी करने की दवा खाना सुरक्षित?


पीरियड्स में देरी करने वाली दवाओं को खाना पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता. कई महिलाएं इन गोलियों का सेवन बिना किसी डॉक्टर की सलाह के करती हैं, जो भविष्य में काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये गोलियां कुछ परिस्थितियों में आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं, जैसे शादी, पार्टी, फंक्शन या कोई और बड़ा अवसर आदि. क्योंकि ऐसे मौकों पर महिलाएं पूरे उत्साह के साथ शामिल होना चाहती हैं, लेकिन पीरियड्स की तकलीफों के चलते वे अक्सर ऐसा नहीं कर पाती.    


पीरियड साइकिल में पैदा होती है गड़बड़ी


इन दवाओं का कम सेवन शरीर पर कम प्रभाव डालता है. लेकिन अगर आप इनका ज्यादा सेवन करेंगे तो ये कई खतरे भी पैदा कर सकती हैं. इन दवाओं के बार-बार इस्तेमाल आपके शरीर में हार्मोन को बदल सकते हैं. इससे मासिक धर्म चक्र में गड़बड़ी पैदा होगी. इन गोलियों से जुड़े कुछ बुरे प्रभाव भी हैं. हालांकि अलग-अलग महिलाओं में इनके अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलते हैं. योनि से अनियमित रक्तस्राव, मूड में बदलाव, पेट में परेशानी और मतली इन गोलियों के कुछ दुष्प्रभाव हैं.


ये भी पढ़ें: अनार छीलने में होती है मुश्किल, लग जाते हैं घंटों! ये 3 तरीके काम करेंगे आसान