Eating Habit: अक्सर ऐसा होता है कि बाहर कहीं खाने का सामान लेने पर दुकान वाला न्यूज़पेपर में ही लपेटकर दे देता है. या फिर हम खुद ही खाना पैक करके ले जाने के लिए कुछ न मिलने पर, न्यूज़पेपर में ही लपेटकर ले जाते हैं. अगर आपने भी कभी ऐसा किया है या आप न्यूज़पेपर में लपेटकर कुछ आते हैं तो अभी सावधान हो जाएं. ऐसा करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. दरअसल न्यूज़पेपर में इस्तेमाल की जाने वाली स्याही में खतरनाक केमिकल होता है जो आपकी सेहत पर बुरा असर डालता है. इसकी वजह से आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर न्यूज़पेपर में खाना सेहत के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है.

 

केमिकल से हो सकता है नुकसान

 

दरअसल न्यूज़पेपर में इस्तेमाल की जाने वाली स्याही में खतरनाक केमिकल्स मौजूद होते हैं. इन केमिकल्स से हमारे शरीर पर खतरनाक असर पड़ता है. हाल ही में, खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने खाने की चीजों को न्यूज़पेपर में लपेटकर खाने की आदत को लोगों के लिए खतरनाक बताया था. आज हम आपको बताएंगे कि न्यूज़पेपर में खाना खाने से आपको कैसी बीमारियां हो सकती हैं....

 

1. लंग कैंसर

 

अगर लंबे समय तक न्यूज़पेपर में खाना रखकर खाया जाए, तो उसकी स्याही में मौजूद केमिकल्स की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है. लंग कैंसर होने से, ये सबसे पहले फेफड़ों के कुछ हिस्सों जैसे ब्रोंची ओल्स या एल्वियोली की कोशिकाओं में फैलता है. 

 

2. लीवर कैंसर

 

गर्म खाने को न्यूज़पेपर में रखकर खाने से लोगों को लीवर कैंसर होने का खतरा बना रहता है. साथ ही, लीवर कैंसर के साथ-साथ मूत्राशय में भी कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. 

 

3. पेट में गैस या घाव भी हो सकते हैं

 

न्यूज़पेपर में खाना रखकर खाने से पेट में गैस होने या फिर घाव होने का खतरा भी बढ़ जाता है. साथ ही, कई बार लोगों में हार्मोनेल डिसबैलेंस होने का खतरा भी बढ़ जाता है.