Bubble Face Mask: बाजार में आने वाले बहुत से फेस मास्क में से एक है बबल फेस मास्क. ये मास्क चेहरे पर लगाने के कुछ देर बाद बबल बनाने लगता है. इनसे चेहरे पर गहरी जमी डर्ट, ऑयल साफ होते हैं और स्किन ग्लो करने लगती है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वालों में इन मास्क को लेकर एक अलग ही तरह का क्रेज देखने को मिलता है. जानते हैं बबल मास्क लगाने का सही तरीका क्या है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


सबसे पहले करें फेस क्लीन


बबल मास्क या कोई भी मास्क लगाने से पहले सबसे पहले अपनी स्किन को क्लीन कर लें. इसके लिए अपने रेग्यूलर फेशवॉश का प्रयोग कर सकती हैं या कोई भी माइल्ड क्लींजर इस्तेमाल करें. हो सके तो चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं. इससे डर्ट और ऑयल भी निकल जाता है और पोर्स भी खुल जाते हैं.


मास्क अप्लाई करें


आपने बाजार से जिस भी तरह का मास्क खरीदा हो उस पर दी जानकारी के मुताबिक चेहरे पर बबल मास्क अप्लाई करें. ये कई फॉर्म में आते हैं जैसे शीट मास्क, क्रीम मास्क, क्ले मास्क वगैरह. आपने जो मास्क लिया हो उसे चेहरे पर ठीक से लगाएं और आंखों और होंठों को बचाएं साथ ही कोशिश करें की बालों पर मास्क न लगने पाए.


बबल बनने का इंतजार करें


मास्क लगाने के बाद कुछ ही देर में इसमें बबल बनने लगेंगे. आप देखेंगे की मास्क पर छोटे-छोटे बबल बन रहे हैं. ये मास्क में पड़े मैटीरियल का ऑक्सीजन के कांटैक्ट में आने पर होता है. ये प्रक्रिया कुछ देर तक होगी. इसे जारी रहने दें. कुछ मास्क में ज्यादा बबल बनते हैं तो कुछ में कम. इसे लेकर परेशान न हों और पैक पर दिए निर्देश के मुताबिक मास्क लगाकर रखें.


मसाज करें चेहरे की


जब बबल बन जाएं तो हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें. इससे चेहरे पर जमी पुरानी से पुरानी गंदगी, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स सब हट जाते हैं. थोड़ी देर घिसने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें. आप फेस वॉश करते ही स्किन पर आया डिफरेंस देख पाएंगे. हल्का गुनगुने पानी से भी चेहरा धोया जा सकता है.


मॉइश्चराइज करना न भूलें


अंत में चेहरे पर ठीक से मॉइश्चराइजर लगाएं. इसके लिए अपने रेग्यूलर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें लेकिन इसे ठीक से और अच्छी मात्रा में लगाएं. दरअसल फेस मास्क चेहरे को साफ तो करते हैं लेकिन ड्राय भी कर देते हैं. इस ड्रायनेस से बचने के लिए ये उपाय करें. कोशिश करें कि इसके बाद धूप में न निकलें या रात में ये मास्क लगाएं.


यह भी पढ़ें: छठ पूजा पर ऐसे करें लाइट मेकअप