Diabetes Symptoms: डायबिटीज लाइफ स्टाइल से जुड़ी डिसीज है. यदि लाइफ स्टाइल खराब है तो डायबिटीज सबसे पहले होने वाली बीमारियों से एक है. इसके अलावा हाइपरटेंशन और हार्ट डिसीज होने लगती हैं. डायबिटीज बॉडी के इम्यून सिस्टम को वीक करता है. डॉक्टर बताते हैं कि डायबिटीज में संक्रमण जल्दी घेर लेता है. इसके अलावा डायबिटिक पेशेंट के साथ एक और दिक्कत है. यदि डायबिटिक पेशेंट को चोट लग जाए तो उसके घाव कई दिनों तक ठीक नहीं होते हैं. अब शोधकर्ताओं ने इसी को लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. एक बैंडेज से ही डायबिटिक अल्सर और घावों को ठीक किया जा सकेगा.  


स्मार्ट बैंडेज किया विकसित


अमेरिकी शोधकर्ताओं ने स्मार्ट बैंडेज विकसित किया है. इसमें बायोसेंसर लगा हुआ है. यह डायबिटीक अल्सर और जलन जैसे पुराने घावों को ठीक करने का काम करेगा. शोधकर्ताओं का कहना है कि मधुमेह के जो घाव गंभीर किस्म के हो जाते हैं. बैंडेज से उन्हें सही करने में मदद मिलेगी. 


चूहों पर की गई स्टडी


यह रिसर्च साइंस एडवांसेज जर्नल में पब्लिश की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, जिन चूहों को डायबिटीज थी. ऐसे चूहों पर इस स्मार्ट बैंडेज का परीक्षण किया गया. बैंडेज लगाते समय घाव की स्थिति, बॉडी में डायबिटीज का लेवल, घाव का पीएच लेवल अन्य स्थिति देखी गई. जब चूहों को बैंडेज लगाया तो इसके सकारात्मक रिजल्ट देखे गए. 


डायबिटीक पेशेंट के सही नहीं होते घाव


कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल्टेक) के शोधकर्ताओं ने बायोसेंसर से लैस ने इसे तैयार किया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि डायबिटीक पेशेंट के घाव आसानी से ठीक नहीं होते हैं. ऐसी कंडीशन में पेशेंट के जलन रहने लगती है. ऐसे लोगों के लिए यह बैंडेज काफी मददगार हो सकता है.


इंसानों पर भी होगा रिसर्च


शोधकर्ताओं का कहना है कि चूहों पर हुए नतीजे बेहद पॉजीटिटव मिले हैं. इससे घावों को ठीक करने सूजन, कम करने और संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी. बैंडेज की मदद से एंटीबायोटिक दवा को सीधे घाव तक पहुंचाया जा सकता है. रिसर्च में जुटे प्रोफेसर गाओ ने बताया कि अभी तक के रिजल्ट पॉजीटिव मिले हैं. अब इंसानों पर इसके रिसर्च की तैयारी चल रही है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Underwear Mistakes: पुरुष हों या महिलाएं...'अंडरवियर' के साथ भूलकर भी न करें ये गलतियां, शरीर बन जाएगा रोगों का घर