हड्डियां हमारे शरीर को काम करते रहने योग्य बनाती हैं. ये हमारे शरीर का आधार होती हैं, जिसके बिना हम अपने जीवन के बारे में सोच भी नहीं सकते. हड्डियां हमारे पूरे शरीर में फैली होती हैं, जो हमारे शरीर में एक ढांचे की तरह काम करती हैं और हमारे शरीर के अंगों को सुरक्षा जाल प्रदान करती हैं, लेकिन हमारी कुछ रोजमर्रा की गलत आदतों के कारण हमारे शरीर को सपोर्ट देने वाली हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे हमारे शरीर और हेल्थ पर काफी गंभीर प्रभाव देखने को मिलते हैं, जिसका सीधा असर हमारी रीढ़ की हड्डी और हमारे जोड़ों पर पड़ता है, जो काफी तकलीफदेह होता है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलत आदतों के बारे में.
नमक का ज्यादा सेवन
सबसे पहली हमारी रोजमर्रा यानी डेली लाइफ की गलत आदतों में आता है नमक का अत्यधिक सेवन. अगर कोई भी व्यक्ति अपनी डेली लाइफ या रोजाना के खाने में नमक का ज्यादा इस्तेमाल करता है, तो हमारे शरीर पर काफी गंभीर असर पड़ता है. नमक हमारे शरीर के ब्लड प्रेशर लेवल या स्तर को बढ़ाता है और ज्यादा नमक हमारी हड्डियों में से कैल्शियम को खत्म करता है, जिससे हड्डियां कमजोर होती हैं.
गलत पोस्चर से हड्डियों को नुकसान
गलत पोस्चर में उठना और बैठना हमारी हड्डियों पर हानिकारक प्रभाव डालता है. आजकल ऑफिस में बढ़ते काम के बोझ से घंटों हमें एक ही चेयर या जगह पर बैठना पड़ता है, जिससे हम अपनी मनचाही गलत पोस्चर में बैठते हैं, जिससे हमें आराम मिले, लेकिन हमें यह समझना होगा कि अगर कोई व्यक्ति गलत पोस्चर में बैठता या चलता है, तो हमारी रीढ़ की हड्डी पर गलत प्रभाव पड़ता है, जो हमारी बोन हेल्थ के लिए काफी हानिकारक है.
शराब का सेवन और हड्डियों की कमजोरी
हम सभी जानते हैं कि शराब हमारी सेहत और हेल्थ के लिए काफी हानिकारक है. यह हमारे कई महत्वपूर्ण अंगों जैसे लिवर को खराब करती है और हमें कैंसर जैसी घातक बीमारी देती है. इसका असर हड्डियों की मजबूती पर भी होता है. शराब के सेवन से हमारे शरीर को कैल्शियम और विटामिन को अवशोषित करने में दिक्कत आती है और हमारी हड्डियां अपनी डेंसिटी खोकर कमजोर हो जाती हैं, जिसकी वजह से कई तरह की हड्डियों और जोड़ों की बीमारी होने का खतरा रहता है.
कम पोषण वाला खाना
अगर आपकी डेली डाइट या खानपान में जरूरी पोषक तत्व नहीं हैं, तो यह हमारी हड्डियों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. हड्डियों को मजबूत रखने के लिए सबसे ज्यादा कैल्शियम की जरूरत होती है, जो हमें दूध, पनीर, मक्खन और हरी पत्तेदार सब्जियों से बड़ी मात्रा में प्राप्त होती है. हमें हड्डियों को मजबूत रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन D की जरूरत होती है, जो हमें आसानी से धूप में 10 से 20 मिनट बिताने से मिल सकता है, जो हमारी हड्डियों को हेल्दी रखता है और उन्हें खोखला होने से बचाता है.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में पैरों की केयर भी जरूरी, इस फुट स्क्रब से मिनटों में दे पैरों को ग्लो
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.