Sunscreen For Hair: आप सोच रहे होंगे कि हम आज बालों के लिए सनस्क्रीन(Sunscreen) लगाने की बात कर रहे हैं. जी बिलकुल धूप से बचने के लिए जैसे चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर स्किन को प्रोटेक्ट किया जाता है ठीक वैसे ही बालों को भी शैम्पू, कंडीशनर और सीरम के अलावा सनस्क्रीन की जरूरत होती है ताकि हमारे बाल धूप से डैमेज ना हो. आज हम आपको घर पर ही सनस्क्रीन का कैसे उपयोग करना है और बालों को कैसे हेल्दी (Healthy Hair) बना कर रखना है इसके बारे में बताएंगे.


तिल का तेल
इसे अप्लाई करने के लिए कंघी पर ही कुछ बूंदे तेल के लगा ले और अच्छे से स्कैल्प की गहराई तक कंघी करें. ये आपको सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद करेगा. साथ ही यह आपके बालों की चमक के साथ इनमें निखार बना कर रखने में भी मदद करेगा. इसके अलावा आप तिल के तेल में नारियल और बादाम के तेल मिलाकर भी लगा सकती हैं.


मेहंदी
मेहंदी भी सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बालों को बचाने में मदद करता है. यह बालों के लिए एक बहुत अच्छी और नेचुरल हेयर डाई भी है. इसे लगाने के लिए रात भर इसे भिगो दें. अगले दिन इस पेस्ट को पूरे बालों लगाएं और 45 मिनट बाद बाल को धोलें. यह डाई आपके बालों को झड़ने से भी कम कर देती है.


चाय की पत्ती
चाय की पत्ती का एक्सटैक्ट आपके बालों के लिए सबसे सस्ता और सुरक्षित नेचुरन सनस्क्रीन है. यह आपके बालों को ड्राई होने से भी बचाने का काम करता है. इसे बनाने के लिए एक पैन में पानी के साथ चाय पत्ती को उबाल लें और उसे ठंडा कर लें. इस पानी को बाल में डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर धोलें.


ये भी पढ़ें: पति के ज्यादा प्यार की लत से परेशान हो गई थी महिला! फिर खरीदी अपनी ही शक्ल वाली सेक्स डॉल


Egg Vegetarian or Non Vegetarian: अंडा वेज है या नॉनवेज? इस सवाल का जवाब जानकर हैरानी में पड़ जाएंगे आप