​CBSE Board Exam 2023 Date Schedule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आज 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया गया. वहीं, बोर्ड ने कहा कि 2023 बैच के लिए फाइनल एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे.जानकारों की मानें तो अगर बोर्ड परीक्षा जल्दी शुरू होकर जल्दी खत्म हो जाएगी, तो रिजल्ट भी समय से जारी हो सकेगा.


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न भी जारी कर चुका है. जिसके मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं में वही छात्र आगे रहेंगे जो रटने की बजाय समझकर पढ़ाई (Study) करेंगे. इस बार वैकल्पिक सवालों को 50 प्रतिशत से घटाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, सत्र 2022-23 में क्लास नौ से 12वीं तक की परीक्षाओं में छात्रों का मूल्यांकन छात्र की समझ, योग्यता आधारित शिक्षा पर केंद्रित रहेगा. नए सत्र की परीक्षाओं में योग्यता आधारित सवालों की संख्या दस फीसदी तक बढ़ाई जाएगी. बोर्ड के द्वारा सभी प्रधानाचार्यों के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है.


CBSE बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट 2022
सीबीएसई ने आज सुबह 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया और दोपहर में बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 92.71% रहा. वहीं, 10वीं का पास प्रतिशत 94.40% रहा. दोनों की क्लासों के नतीजों के अनुसार छात्राएं छात्रों से आगे रहीं हैं. 12वीं क्लास में छात्राओं का पास प्रतिशत  94.54 फीसदी रहा और 10वीं में 95.21 रहा. जबकि 12वीं क्लास में लड़कों का पास प्रतिशत 91.25 रहा और 10वीं में 93.80% छात्र परीक्षा में सफल रहे.


​CBSE 12th Topper: नोएडा की युवाक्षी विग को मिले 500 अंक, साइकोलॉजी में करना चाहती हैं आगे की पढ़ाई


CBSE 10th Result 2022: 12वीं के बाद 10वीं सीबीएसई का रिजल्ट भी जारी, 94.40% छात्र हुए पास


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI