Most Expensive Food Items: खाने पीने के शौकीन आम लोगों के लिए 500-1000 रुपये तक के फूड प्रोडक्ट्स को खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है. आजकल खाने पर इतना अमाउंट खर्च करना ज्यादातर लोग अफॉर्ड कर सकते हैं और फूड लवर्स के लिए तो यह कुछ भी नहीं है. हालांकि अगर हम आपको बताएं कि ऐसे भी कई फूड आइटम्स हैं, जिनकी कीमत हजारों या फिर लाखों में है तो आप क्या सोचेंगे. बेशक यही सोचेंगे कि 'भई! ऐसा कौन सा खाना है कि दाम हजारों-लाखों में है'. ऐसे एक या दो नहीं बल्कि कई फूड आइटम्स हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...


दुनिया के 5 सबसे महंगे फूड आइटम्स


1. अल्मास कैवियार


कैवियार को अमीरों की डिश माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी कीमत लाखों में है. ये एक लग्जरी फूड प्रोडक्ट है. कैवियार मछली के अंडे होते हैं, जिन्हें मछलियों की कुछ एक प्रजातियों से ही हासिल किया जा सकता है. ईरान से निकलने वाले इस अल्मास कैवियार को वर्ल्ड का सबसे एक्सपेंसिव कैवियार माना जाता है. ये कैवियार सफेद रंग के मोती जैसे होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इसका मलाईदार और मक्खन जैसा टेस्ट होता है. 1kg अल्मास कैवियार की कीमत 25,000 डॉलर (20.73 लाख रुपये) तक होती है.


2. इटालियन सफेद ट्रफल्स 


ट्रफल्स एक तरह का फंगी है, जो जमीन के कुछ इंच अंदर उगते हैं. इटली पूरी दुनिया में इसके उत्पादन के लिए फेमस है. इटली के सफेद Truffles को सबसे दुर्लभ और महंगा माना जाता है. इन ट्रफल्स की मांग ज्यादा है. हालांकि महंगा होने की वजह से इसका स्वाद केवल अमीर घराने के लोग ही उठा पाते हैं. इसकी कीमत $5000 प्रति पाउंड (4.95 लाख) तक हो सकती है. 


3. कोपी लुवाक कॉफी


कोपी लुवाक कॉफी दुनिया की सबसे महंगी कॉफी मानी जाती है. इसे सिवेट कॉफी के रूप में भी जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस कॉफी को पीने के बाद फिर कोई कॉफी रास नहीं आती. जंगली रेड कॉफी बीन्स से इस कॉफी का निर्माण होता है. ये कॉफी बीन्स, एशियन पाम सिवेट नाम के एक जानवर की पॉटी में पाई जाती है. कॉफी बनाने के लिए इन बीन्स को इकट्ठा करके अच्छी तरह साफ किया जाता है. फिर भुनकर पीस लिया जाता है. यही वजह है कि यह कॉफी काफी महंगी आती है. एक पाउंड कोपी लुवाक कॉफी की कीमत 600 डॉलर (49,760 रुपये) तक हो सकती है.


4. वैग्यू बीफ


जापान से उत्पन्न इस वाग्यू बीफ को विश्व का सबसे महंगा मीट माना जाता है. मवेशियों को पालने के जटिल तरीके की वजह से इसकी कीमत ज्यादा होती है. वाग्यू बीफ के एक पाउंड की कीमत 200 डॉलर (16,586 रुपये) तक हो सकती है.


5. केसर


केसर क्रोकस फूल से प्राप्त किया जाने वाला एक मसाला है. इसका इस्तेमाल अलग-अलग पकवानों में स्वाद और रंग जोड़ने के लिए किया जाता है. केसर को भी दुनिया का सबसे महंगा मसाला माना जाता है. एक ग्राम केसर के प्रोडक्शन में लगभग 150 फूलों की जरूरत होती है. एक पाउंड केसर की कीमत 5000 डॉलर (4.14 लाख) तक होती है.


ये भी पढ़ें: कुदरत का ये कैसा अजूबा! बच्चे नहीं हुए तो जांच कराने अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर ने खोला ऐसा राज कि पैरों तले खिसकी जमीन