Bread Pizza Recipe: बच्चे स्कूल से घर आने के बाद शाम के समय कुछ न कुछ टेस्टी खाने की मांग करते हैं. ऐसे में आपके सामने यह परेशानी खड़ी हो जाती है कि आप ऐसा क्या बनाएं जो टेस्टी भी हो और जल्दी भी बन जाए. ऐसे में आपकी परेशानी का हल लेकर हम आए हैं. हम आपको ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) की आसान रेसिपी बताने वाले हैं जो बच्चों को बेहद पसंद आएगा. इसके साथ ही यब बनाने में भी बेहद आसान है.


ब्रेड पिज्जा को आप शाम के स्नैक्स के अलावा सुबह के नाश्ते में भी बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको ब्रेड पिज्जा को बनाने के आसान तरीके (Bread Pizza Recipe) और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में बताते हैं-


ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-



  • ब्रेड- 8

  • स्वीट कॉर्न- आधा कप

  • मोज़रेला चीज़- 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)

  • प्याज- 1 (बारीक कटा हुआ)

  • टमाटर- 1 (बारीक कटा हुआ)

  • शिमला मिर्च- 1 (बारीक कटा हुआ)

  • चिली फ्लेक्स- 1 चम्मच

  • चिली फ्लेक्स- 1 चम्मच

  • चिली सॉस- 2 चम्मच

  • टमाटर सॉस- 2 चम्मच

  • ओरिगैनो- 1 चम्मच

  • नमक- स्वादानुसार


ब्रेड पिज्जा बनाने की विधि-



  • ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें टमाटर सॉस, चिली सॉस, ओरिगैनो और चिली फ्लेक्स लें और सभी को मिक्स कर दें.

  • आप ब्रेड लें और इस पर यह तैयार किया गया ब्रेड पर फैला दें.

  • इस पर प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और स्वीट कॉर्न डालें.

  • इसके बाद मोजरेला चीज कद्दूकस किया हुआ डालें.

  • इस पर चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो डालें.

  • फिर नॉन स्टिक पैन गैस पर चढ़ाए. इसके बाद इसमें पिज्जा डालें और इसे ढककर चीज पिघला दें.

  • इसके बाद ब्रेड पर बटर का ब्रेश कर दें.

  • इसे 2 मिनट रखें और फिर ब्रेड पिज्जा निकाल लें.

  • बच्चों को गर्मा-गर्म ब्रेड पिज्जा सर्व करें.


ये भी पढ़ें-


Travel Tips: गर्मी के मौसम में सैर-सपाटा बनेगा बेहद मजेदार, बस ध्यान रखें ये ट्रैवलिंग टिप्स


Skin Care Tips: घर पर इस तरह तैयार करे एंटी एजिंग मास्क, फॉलो करें ये टिप्स