Cooking Tips: गर्मियों के मौसम खाना बनाना एक बहुत मुश्किल काम होता है. अगर आपका किचन छोटा है और कम हवादार है तो यह काम और भी मुश्किल हो जाता है.लेकिन, आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके किचन में होने वाली गर्मी को कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस तरह आप गर्मी में किचन में आसानी से खाना बन सकते हैं-


इंडक्शन गैस स्टोव और माइक्रोवेव का करें इस्तेमाल-
आजकल मार्केट में कई तरह के स्मार्ट Appliances आ गए हैं जो हमारे किचन के काम को आसान बना देते हैं. यह है इंडक्शन गैस स्टोव और माइक्रोवेव ऐसे ही Appliances हैं. बता दें कि  इंडक्शन गैस में आपको सीधे नार्मल गैस की तरह आंच नहीं लगती है. यह Contact बेसड होता है जिससे खाना बनाने में कम गर्मी लगती है.


ऐसे में आप नार्मल स्टोव की जगह आप इंडक्शन गैस स्टोव का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप खाना बनाने के लिए माइक्रोवेव का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे यूज करने से आपको कम गर्मी लगेगी और खाना बिना किसी परेशानी के पक जाएगा.


वेंटिलेशन का रखें ख्याल
आपको बता दें कि किचन को ठंडा रखने में वेंटिलेशन का बहुत बड़ा रोल होता है. गर्मियों में ध्यान रखें कि किचन की खिड़कियों को खुला रखें. इसके साथ ही किचन में एक एक्‍सॉस्‍ट फैन भी जरूर लगाना चाहिए. आजकल बहुत से लोग अपने घर के किचन में इलेक्ट्रिक चिमनी का यूज करते हैं. इसके इस्तेमाल से किचन की गर्म हवा बाहर निकल जाती है और किचन ठंडा हो जाता है.


प्रेशर कुकर का करें इस्तेमाल
यह तो हम सभी को पता है कि प्रेशर कुकर में खाना जल्दी बन जाता है. आप खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर में खाने की अलग-अलग वैरायटी भी बन सकते है. प्रेशर कुकर में खाना बनाते वक्त ज्यादा गर्म भी नहीं होता है. इसके अलावा आप कई तरह के स्मार्ट किचन अप्लायंस जैसे टोस्टर, ग्रिलर, इलेक्ट्रिक कुकर आदि का यूज कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-



Kitchen Hacks: वीकेंड पर खाना है कुछ चटपटा तो घर पर बनाएं दही वड़ा चाट, जानें इसकी आसान रेसिपी