Decoration Ideas For Living Room: घर में जब भी मेहमान आते हैं तो वह घर के लिविंग रूम को देखकर ही पूरे घर का अंदाजा लगा सकते हैं. यह घर का वह कमरा होता है जिसे हम खूबसूरत बनाने की कोशिश करते है. इसे सजाने के लिए हम कई तरह की एसेसरीज का इस्तेमाल करते रहते हैं. इसके साथ ही कई लोग अलग-अलग तरह की डिजाइन थीम का भी इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी अपने घर के लिविंग रूम को सजाना चाहते हैं तो इन आइडियज को ट्राई कर सकते हैं. यह कम खर्च में आपके लिविंग रूम को बेहद मार्डन लुक देगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


लाल और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन का करें इस्तेमाल
आप अपने घर के लिविंग रूम को कुछ खास डिजाइन देना चाहते है तो इसके लिए आप लाल और सफेद रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि लाल रंग बहुत चमकीला होता है जो सफेद के साथ बैलेंस हो जाता है. आप चाहें तो इन दोनों कलर का यूज अल्टर्नेट वॉल पर कर सकते हैं. इसके साथ ही आर घर में लाल रंग के सोफे के साथ-साथ खिड़की के पर्दे और एसेसरीज का इस्तेमाल भी करना पड़ेगा.


फूलों से करें सजावट
अगर आपने घर के लिविंग रूम को नई तरह की सजावट देना चाहते है तो इसमें आप गुलदस्ता रख दें. इसमें आप  कृत्रिम के साथ-साथ प्राकृतिक फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह रूम को सजाने का आसान तरीका है.


रूम को दें मटैलिक टच
लिविंग रूम को खास लुक देने के लिए आप रूम में मटैलिक टच दे सकते है. आजकल यह काफी ट्रेंड में चल रहा है. आप चाहे तो इसे सफेद कलर के साथ कांबिनेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ घर काले पर्दे बहुत अच्छे लगेंगे.


घर में चमकीले रंग का करें इस्तेमाल
घर की दीवारों पर हमेशा चमकीले रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. यह रूम को नयापन के साथ-साथ वाइब्रेंट बनाएगा. इसके साथ-साथ रूम में फर्नीचर, एसेसरीज और पर्दे के लिए लाल, पीला, पर्पल और चमकीले रंग का यूज करें. 


ये भी पढ़ें-


Cancer Patients के लिए पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी पाई गई कोरोना वैक्सीन, रिसर्च का दावा


Kadai Paneer Recipe: घर पर है डिनर पार्टी, मेहमानों को खुश करने के लिए ट्राई करें कड़ाही पनीर की आसान रेसिपी