Aloe Vera for Dark Circle: आंखों के नीचे काले घेरे की परेशानी आपकी खूबसूरती पर गहरा असर डाल सकती है. इसलिए इसे कम करना बहुत ही जरूरी है. डार्क सर्कल की समस्या अक्सर उन लोगों को होती है जो नींद न आना, स्ट्रेस में रहना, खानपान सही न होना जैसी परेशानी से जूझ रहे हों. कई लोग डार्क सर्कल को कम करने के लिए तरह-तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन इससे आपके डार्क सर्कल पर अधिक असर नहीं पड़ता है.


अगर आप डार्क सर्कल को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ असरदार उपायों का सहारा ले सकते हैं. डार्क सर्कल को कम करने के लिए एलोवेरा काफी मददगार हो सकता है. इसका इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं. आइए जानते हैं डार्क सर्कल को हटाने का क्या तरीका है.


एलोवेरा से डार्क सर्कल कैसे हटाएं


नींबू और एलोवेरा से हटाएं डार्क सर्कल


डार्क सर्कल हटाने के लिए आप एलोवेरा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें. इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिक्स करें. अब इसे करीब 15 मिनट के लिए आंखों के आसपास लगाएं. इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर होगी. 


डार्ट सर्कल हटाए आलू और एलोवेरा 


डार्क सर्कल को हटाने के लिए एलोवेरा और आलू का पेस्ट आपके लिए असरदार हो सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच आलू का रस लें. इसमें 1 चम्मच करीब एलोवेरा जेल मिक्स करें. इसके बाद इस मिश्रण को आंखों के आसपास लगाएं. करीब 15 मिनट बाद आंखों को अच्छी तरह से धो लें. इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर हो सकती है. 


एलोवेरा और गुलाब जल 


डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए गुलाबजल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करेँ. इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच गुलाबजल लें. इसमें 1 चम्मच करीब एलोवेरा जेल मिक्स करें. इसके बाद इसे आंखों पर लगाएं. करीब 15 से 20 मिनट बाद आंखों को अच्छी तरह से धो लें. इससे डार्क सर्कल की परेशानी दूर हो सकती है. 


ये भी पढ़ें