How To Make A Natural Scrub: ऑयली स्किन की एक सबसे बड़ी समस्या है पिंपल्स और ब्लैक हेड्स होना. जिन लोगों की स्किन बहुत ऑयली होती है उन्हें एक्ने की समस्या हो जाती है. खासतौर से बारिश के मौसम में स्किन का ऑयल बैलेंस बिगड़ जाता है. गर्मी और बरसात में त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. पसीना और गंदगी स्किन के पोर्स में घुस जाते हैं, जो ब्लैक हेड्स और पिंपल्स की वजह बनते हैं.


कील मुहांसों से बचने के लिए आपको दिन में कम से कम 2-3 बार अच्छी तरह से चेहरे की सफाई करनी चाहिए. साबुन या फेसवॉस की बजाय चेहरे को किसी स्क्रब से साफ करें. इससे आपको काफी मदद मिलेगी. स्क्रब  करने से पिंपल्स और ब्लैक हेड्स की समस्या कम होने लगती है. इससे गंदगी अंदर तक साफ हो जाती है. आप घर में बने स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं ऑयली स्किन के लिए घर में कैसे बनाएं फेस स्क्रब? 


ऑयली स्किन के लिए फेस स्क्रब



  • ऑयली स्किन के लिए आप घर में आसानी से स्क्रब बना सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच दही लें. दही से स्किन टाइट होती है और ऑयल कम निकलता है.

  • अब इसमें 1 बड़ा चम्मच ओट्स डालना है. ओट्स एंटीऑक्सीडेंट्स का काम करता है. 

  • स्क्रब को दानेदार बनाने के लिए आप आधा चम्मच सूजी का इस्तेमाल करें.

  • स्क्रब में एक चुटकी हल्दी मिला लें. हल्क त्वचा पर एंटीसेप्टिक का काम करती है. 

  • स्क्रब में छोटा आधा नींबू का रस डालें और सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

  • अब फेस को पानी से धोकर अच्छी तरह से पूरे चेहरे पर स्क्रब लगा लें. 

  • इसे हल्के हाथ से मलते हुए थोड़ी देर तक रब करते रहें. जब लगे कि गंदगी साफ हो गई है तो सादा पानी से फेस वॉश कर लें.

  • अगर आप इस स्क्रब को इस्तेमाल डेली करेंगी तो इससे पिंपल्स और ब्लैक हेड की समस्या नहीं होगी.


ये भी पढ़ें: Skin Moisture: स्किन की नमी से मेकअप टिकने में होती है परेशानी, इन उपायों से पाएं निजात


ये भी पढ़ें: Saree Storage: अपनी महंगी बनारसी और सिल्क की साड़ियों का ऐसे करें रखरखाव, सालों तक बनी रहेगी चमक