Taking Care Of Banarasi Saree: किसी त्‍योहार या फिर किसी फंक्शन में बनारसी साड़ियों (Banarasi Saree) का क्रेज हमेशा रहता है. महिलाएं हर बड़े मौके पर बनारसी सिल्‍क की साड़ी पहनती हैं. बनारसी सिल्‍क दिखने में सुंदर और एलिगेंट लुक देती है. बनारसी सिल्क साड़ी की डिमांड हमेशा बाजार में बनी रहती है.

 

शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जिसकी वॉर्डरोब में बनारसी सिल्‍क की साड़ी न हो. बनारसी सिल्‍क की साड़ी का बेहद ध्‍यान रखना पड़ता है. अगर इनका रखरखाव सही नहीं होता तो ये खराब हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सालों साल कैसे बनारसी साड़ी का रखरखाव कर सकती हैं..

 

दूसरे कपड़ों से अलग रखें 

वॉर्डरोब में बनारसी सिल्‍क साड़ी को दूसरे कपड़ों के साथ न रखे. जिससे सिल्‍क का टेक्‍सचर भी खराब नहीं होगा. साथ ही बनारसी सिल्‍क साड़ी को हमेशा उस स्‍थान पर रखें जहां पर रोशनी नहीं आती है. सूर्य की डायरेक्‍ट रोशनी में सिल्‍क की साड़ी को कभी भी न रखें. 

 

बनारसी साड़ी कैसे साफ करें

सिल्‍क वाली साड़ियों को ड्राय क्‍लीन ही करवाना चाहिए. अगर आप इसे घर पर साफ करना चाहते हैं तो आपको बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी. बनारसी सिल्‍क की साड़ी को आम साड़ियों की तरह नहीं होती हैं. आपको हल्‍के साबुन के घोल में साड़ी को डुबोना है और हल्‍के हाथों से साफ करना है.गर्म पानी में साड़ी न धोए और हमेशा ठंडे पानी से साड़ी को धोएं. 

 

कैसे छुड़ाएं दाग 

बनारसी सिल्‍क साड़ी पर अगर दाग लग जाए तो उसे छुड़ाना आसान नहीं है. इसके लिए साड़ी को ड्राय क्‍लीन करना होगा. घर पर ही आप दाग साफ करना चाहती हैं तो इसके लिए थोड़ा सा पेट्रोल लें और दाग लगे स्‍थान पर लगा दें. इससे दाग हट जाएगा. 

 

ब्रश का न करें इस्‍तेमाल

बनारसी सिल्‍क साड़ी को साफ करते वक्‍त कभी भी ब्रश का यूज न करें. इससे साड़ी के फटने का डर रहता है. इसके लिए आपको हल्‍के हाथों से साड़ी को रगड़ना चाहिए. जिससे आपकी साड़ी की चमक भी बरकरार रहेगी.
  

 

कैसे करें आयरन 

अगर आप घर पर ही बनारसी सिल्‍क साड़ी को प्रेस करना चाहती हैं तो नीचे कॉटन का कपड़ा बिछाकर कम तापमान पर साड़ी को प्रेस करें. इससे साड़ी कभी जलेगी भी नहीं और उसकी सिकुड़न भी खत्म हो जाएगी.

 

ये भी पढ़ें