पलकों को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां बहुत कुछ करती है. ऐसे में कुछ लड़कियां नकली पलकें इस्तेमाल करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं नकली पलकों को आंखों पर लगाने से आंखों को नुकसान हो सकता है? अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि नकली पलकें लगाते वक्त किन जरूरी बातों का ध्यान रखें.


इन बातों का रखें ध्यान


नकली पलकों को आंखों पर लगाते वक्त सावधानी रखनी चाहिए. अगर उन्हें सही तरीके से नहीं लगाया जाए, तो यह आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है. आप अपनी आंखों के हिसाब से नकली पलकों का आकार चुनें, अगर आप पहली बार नकली पलकें लगा रही है, तो हल्की पलकों का चयन करें. आप अपनी पलकों को आंखों के आकार के हिसाब से ट्रिम करवा सकती हैं, ऐसा करने के लिए नकली पलकों को अपनी पलकों के ऊपर रख बाकी हिस्सों को काट दें.  


गोंद लगाते वक्त रखें सावधानी


नकली पलकों के किनारे पर गोंद लगाएं, ऐसा करने से पलके अच्छी तरह लगेगी. लेकिन ध्यान रहे बहुत अधिक गोंद का इस्तेमाल करने से पलकें चिपचिपी हो सकती है. गोंद लगाने के बाद इसे थोड़ी देर सूखने दे. पलकों को निकलते वक्त भी आपको सावधानी रखने की जरूरत है. पलकों को हटाने के लिए आप मेकअप रिमूवर में डूबा हुआ कॉटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपनी नकली पलकों को नेचुरल दिखाने के लिए इस पर मस्कारा भी लगा सकते हैं.  


आंखों में हो सकती है जलन


नकली पलकें लगाते वक्त अगर आपको आंखों में जलन होती है, तो इसे तुरंत हटा लें क्योंकि इससे आपकी आंखों में संक्रमण हो सकता है. ध्यान रहे सोते वक्त कभी भी नकली पलके नहीं लगानी चाहिए. कुछ लोगों को नकली पलके लगाते समय दिक्कत हो सकती है. ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Neck Care: गर्मियों में पसीने की वजह से आपकी भी गर्दन पड़ रही है काली, तो आज से फॉलो करें ये नुस्खे