गर्मी के दिनों में चेहरे को कई बार धोने के बाद भी त्वचा चिपचिपी, रूखी और बेजान लगती है. अधिकतर लोग उससे परेशान रहते हैं. अगर आप भी इससे परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसे कर आप चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं.


क्या है स्ट्रोबिंग


स्ट्रोबिंग एक मेकअप तकनीक है, जिसका इस्तेमाल चेहरे को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है. यह चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बनाने में मदद करता है. स्ट्रॉबिंग चेहरे की कमियों को छुपाते हुए नेचुरल लुक देता है. इसके मेकअप प्रोडक्ट में शाइनिंग ज्यादा होती है. यहीं नहीं इसमें प्राइमर की जगह शाइनिंग क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें फाउंडेशन से लेकर हाइलाइटर तक सब चमकदार होता है.


स्ट्रोबिंग करने का तरीका


सबसे पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगे फिर सनस्क्रीन लगे उसके बाद फाउंडेशन और कंसीलर लगा लें. इन सब के बाद चेहरे पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें आप इसे चेहरे की ऊंची जगह पर लगाएं जैसे नाक की हड्डी, भौंवों के ऊपर की हड्डी, ठुड्डी और आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर लगाएं. हाइलाइटर को अच्छे से ब्लेंड करें और आखिर में आप अपनी पसंद की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगा सकते हैं.


स्ट्रोबिंग का सहीं समय


अगर आप चमकदार पलके पाना चाहती है, तो पलकों पर लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जाता है. यह मेकअप खासतौर पर रात के फंक्शन के लिए किया जाता है. स्ट्रोबिंग मेकअप लगाने में कम से कम 15 से 20 मिनट का समय लगता है.


स्ट्रोबिंग को गर्मियों के लिए बेस्ट मेकअप माना जाता है या चेहरे को नेचुरल लुक देता है और चमकदार बनाता है इस मेकअप में सारे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती लाइट मेकअप होने की वजह से चेहरे के कुछ ही हिस्सों पर मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है.


यह भी पढ़ें- Homemade Serum: इन चीजों का इस्तेमाल कर घर पर बनाएं चेहरे के लिए सीरम, ग्लो करेगी स्किन