आप भी चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के स्वस्थ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. यह स्किन से गंदगी साफ करता है और चेहरे पर निखार लाता है. इसका इस्तेमाल कर आप चेहरे से झुर्रियों को कम कर सकते हैं. ग्रीन टी की मदद से आप घर पर ही फेस पैक बना सकते हैं आईए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.


ग्रीन टी से बनाएं फेस पैक


ग्रीन टी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक मानी गई है. ग्रीन टी के साथ आप दूसरी भी कई चीजों का इस्तेमाल कर फेस पैक बना सकते हैं. इन्हीं में से एक है शहद,  इसमें नेचुरल मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखते हैं. यही नहीं जिन लोगों को चेहरे पर सूजन आ जाता है. वह ग्रीन टी का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सूजन को कम करने में मदद करता है.


ग्रीन टी और शहद का फेस पैक


ग्रीन टी और हनी फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच ग्रीन टी पाउडर या एक ग्रीन टी बैग ले सकते हैं उसको 5 मिनट तक रखें, चाय को ठंडा होने दें, इसमें 1 टीस्पून शहद और 1-2 बूंद नींबू का रस मिला लें. फिर अपने चेहरे को पानी से धो कर साफ कर लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाए फिर साफ पानी से चेहरा धो लें. चेहरे को धोने के बाद आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें.


पैच टेस्ट जरूर करें


इस फेस पर को आप एक सप्ताह में एक से दो बार लगा सकते हैं अगर आपकी रूखी स्किन है, तो नींबू का इस्तेमाल करने से बचें. ग्रीन टी और शहद के इस फेस पर का इस्तेमाल कर आप चेहरे से पिंपल्स को दूर कर सकते हैं और स्किन को चमकदार बना सकते हैं. इसका यूज करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. लेकिन ध्यान रहे कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है अगर ऐसा होता है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Amla Benefits: आंवले का ऐसे करें इस्तेमाल, बालों के साथ स्किन के लिए भी है रामबाण