चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए महिला हो या पुरुष दोनों ही कई प्रयास करते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें कोई फर्क महसूस नहीं होता है. आज हम आपको ऐसे तेल के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप कुछ दिनों में अपने चेहरे पर फर्क महसूस करेंगे. हम बात कर रहे हैं बादाम तेल की. बादाम तेल सदियों से ही त्वचा और बालों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आईए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें.


बादाम तेल का इस्तेमाल


बादाम तेल का इस्तेमाल आप क्लींजर में मिलाकर कर सकते हैं. इसके अलावा रात में सोने से पहले चेहरे पर बादाम तेल को लगाकर सो सकते हैं. यहीं नहीं आप मेकअप हटाने के लिए भी बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.


इसके लिए आपको रूई में बादाम तेल को लेना है, फिर हल्के हाथों से अपना मेकअप हटा सकते हैं. आप बादाम के तेल से फेस पैक बना सकते हैं, इसके लिए आपको दही, शहद या बेसन में बादाम तेल को मिलना होगा. फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा सकते हैं.


इसके अलावा अगर आप डार्क सर्कल या आंखों के सूजन से परेशान है, तो आंखों के नीचे बादाम का तेल लगा सकते हैं. आईए जानते हैं इसके फायदों के बारे में.


बादाम तेल के फायदे


बादाम का तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है. इसके अलावा झुर्रियां और लाइन को ठीक करने में मदद करता है. बादाम का तेल चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम, चिकनी और बेदाग बनती है. बादाम तेल चेहरे को निखारता है और पिंपल्स से लड़ने में मदद करता है.


इसके अलावा बादाम तेल सूजन और लालिमा को कम करने में भी कारगर माना गया है. जब भी आप धूप में बाहर जाएं, तो बादाम के तेल को त्वचा पर लगाकर निकल सकते हैं. यह सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है.


यह भी पढ़ें- Neck Care: गर्मियों में पसीने की वजह से आपकी भी गर्दन पड़ रही है काली, तो आज से फॉलो करें ये नुस्खे