By: ABP Live | Updated at : 17 Jun 2022 09:45 AM (IST)
Edited By: dikshac
सारा अली खान-कार्तिक आर्यन( फोटो-सोशल मीडिया)
Kartik Aaryan Sara Ali Khan Video: बॉलीवुड फिल्म लव आज कल 2 (Love Aaj Kal 2) फ्लॉप साबित हुई थी. मगर इस फिल्म के दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) काफी सुर्खियों में रहे थे. रिपोर्ट्स की माने तो कार्तिक और सारा फिल्म के शूट के दौरान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद दोनों ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में नहीं रहे और उनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद पहली बार दोनों गुरुवार को अवॉर्ड फंक्शन में मिले. दोनों ने पहली बार साथ में पैपराजी के लिए पोज भी किया. कार्तिक और सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कार्तिक और सारा ने वरुण धवन और कृति सेनन के साथ पोज किया. चारों ने भी साथ में पोज किया. कार्तिक और सारा के लुक की बात करें तो एक्टर ने ब्लैक सूट पहना था वहीं. सारा ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं.
फैंस कर रहे हैं कमेंट
कार्तिक और सारा का ये वीडियो पैपराजी अकाउंट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. दोनों को साथ में देखकर एक फैन ने लिखा-कार्तिक सारा और फायर इमोजी. वहीं दूसरे ने लिखा- Awww. एक फैन ने लिखा- सारा कंफर्टेबिल नहीं है और सिर्फ फोटो के लिए स्माइल कर रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इस समय भूल भुलैया 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म 175 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में नजर आईं हैं.
वहीं सारा अली खान की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में आखिरी बार नजर आईं थीं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. वह जल्द ही विक्की कौशल के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं.
Saiyaara Box Office Collection Day 12: 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी, अब 'भूल भुलैया 3' को चटा दी धूल
11,457 करोड़ में बनी 'अवतार' सीरीज, तीसरे पार्ट से फिर होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका!
37 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स लेकर अब इंस्टाग्राम चलाना सीख रहे अमिताभ बच्चन
‘120 बहादुर’ के लिए फरहान अख्तर ने लगाई जी-जान, 14000 फीट की ऊंचाई और -5 डिग्री में की शूटिंग
Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' की 400 करोड़ क्लब में एंट्री, शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्म को पछाड़ डाला
श्रावस्ती में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
पांचवें टेस्ट में ऐसी होगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, वापस आएगा खूंखार तेज गेंदबाज; बाहर होगा यह स्टार खिलाड़ी
प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रहीं ये फिल्में, अगर नहीं देखीं तो वॉच लिस्ट में करें शामिल
'भारत ने सुधारी सिंधु जल संधि वाली गलती', PM मोदी ने संसद से पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश- खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे