How to Make strong Password: भारत में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही मोबाइल फोन, नेट बैंकिंग, सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है. आजकल हर व्यक्ति ट्विटर (Twitter), जीमेल (GMail), इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) आदि जैसे सोशल मीडिया साइट्स (Social Media Sites) का प्रयोग करने लगा है. ऐसे में इन सभी साइट्स के लिए अलग-अलग से पासवर्ड याद रखना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में अक्सर लोग सभी सोशल मीडिया साइट्स और नेट बैंकिंग आदि के लिए एक ही पासवर्ड बना लेते हैं, लेकिन पासवर्ड बनाते वक्त वह कुछ ऐसा पासवर्ड क्रिएट करते हैं, जो उनके डेट ऑफ बर्थ, एनीवर्सरी, स्कूल का नाम आदि से मिलता जुलता हो.


ऐसा करने से आपको अकाउंट आसानी से हैक हो सकता है. कमजोर पासवर्ड बनाने पर आपके अकाउंट को साइबर अपराध करने वाले लोग यानी हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं. ऐसे में आपको पासवर्ड क्रिएट कुछ सावधानी रखना बहुत जरूरी है. इससे बाद में आप होने वाले बड़े नुकसान से बच सकते हैं. चलिए हम आपको उन गलतियों के बारे में बताते हैं जिन्हें आपको पासवर्ड बनाते वक्त करने से बचना चाहिए-


इस तरह का पासवर्ड बनाने से बचें-
अक्सर लोग पासवर्ड बनाते वक्त एक कॉमन गलती कर देते हैं. यह कॉमन गलती है अपने बर्थ डे, नाम, मोबाइल नंबर, स्पोर्ट्स टीम आदि के नाम पर पासवर्ड क्रिएट कर देते हैं. ऐसे में हैक्स इन पासवर्ड को आसानी से जानकर आपकी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) या आपके बैंक खाते (Bank Details) से पैसे चुरा सकते हैं.अक्सर लोग आधार या पासपोर्ट नंबर को पासवर्ड के रूप में सेट कर देते हैं. ऐसा करने से बचें. इसके साथ ही कई लोग पासवर्ड को ऑनलाइन ईमेल में सेव करके रख लेते हैं. ऐसा करने पर आपका डाटा चोरी हो सकता है.


पासवर्ड बनाते वक्त रखें इन बातों का ख्याल



  1. कई साइबर एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि हमें पासवर्ड बनाते वक्त हमें कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए.

  2. आपको पासवर्ड अपनी समझ से बिल्कुल अलग और कठिन बनाने चाहिए.  

  3. नंबर और अल्फाबेट्स को मिलाकर ही पासवर्ड बनाना सही रहेगा.

  4. उदाहरण के तौर पर आप myFuzzyDog-eats4bones!Aday-BIG$ इस तरह का कोई मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं.

  5. इसके साथ ही आप पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें. 


ये भी पढ़ें-


International Payment System: NPCI जल्द लाएगा इंटरनेशनल पेमेंट सिस्‍टम, बेहद कम खर्च में अब विदेश भेज पाएंगे पैसा!


Railway News: भारतीय रेलवे ने दृष्टिहीन यात्रियों के लिए शुरू की ये खास सुविधा, जानें सभी डिटेल्स