NPCI International Payment: भारत से हर साल करोड़ों लोग नौकरी और पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. ऐसे में नौकरी करने के बाद विदेशों से पैसे लेने और देने के लिए वह ज्यादा शुल्क के ऑप्शन्स की तलाश करते हैं लेकिन, अब जल्द ही विदेश से पैसे लेना और भेजना बहुत आसान होने वाला है. जल्द ही विदेशों में बसे भारतीय लोग अपने परिजनों को बहुत कम अमाउंट में पैसे भेज पाएंगे. इस काम को एनपीसीआई (National payment corporation Of India) एक बड़े प्लान पर काम कर रहा है.


आपको बता दें कि देश में यूपीआई पेमेंट सिस्टम का रेगुलेशन NPCI ही करता है. देश में करोड़ों लोग अब यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक करीब 3.2 करोड़ भारतीय देश से बाद नौकरी या पढ़ाई के लिए जाते हैं. ऐसे में नौकरी पेशा लोग अपने घरों को हर साल बहुत ज्यादा अमाउंट भेजते हैं. वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 87 अरब डॉलर विदेशों से भारत भेजे गए थे लेकिन, इन पैसों को भेजने में बहुत ज्यादा खर्च लगता है. हर 200 डॉलर भेजने पर औसतन 13 डॉलर का खर्च लोगों को लगता है. ऐसे में इस खर्च को कम करने के लिए एनपीसीआई एक आसान पेमेंट गेटवे पर काम रही है.


जल्द होगा नया सिस्टम तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NPCI  लोगों को लगने वाले इस खर्च को कम करने के लिए एक नए सिस्टम को बनाने में लगी है. इससे लोग कम खर्च में विदेश से अपने घरों को पैसे भेज पाएंगे. NPCI का यह मानना है कि इस सिस्टम को भारत में यूपीआई सिस्टम जैसी बड़ी सफलता मिलेगी. इसके साथ ही लोगों को छोटी राशि ट्रांसफर करने में भी आसानी रहेगी.


फिलहाल होता है SWIFT का इस्तेमाल  
बता दें कि फिलहाल किसी व्यक्ति को एक देश से दूसरे देश में पैसे ट्रांसफर करने के लिए SWIFT  का इस्तेमाल करना पड़ता है. यह दुनियाभर के बैंकिंग सिस्टम को जोड़ने वाला सिस्टम हैं. भारत में यूपीआई फिलहाल 330 बैंक और 25 ऐप यूज कर रहे हैं. इसमें गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, वॉट्सऐप जैसे ऐप भी शामिल है. 


ये भी पढ़ें-


LIC Scheme: पाना चाहते हैं 1 करोड़ का रिटर्न तो एलआईसी की इस पॉलिसी में करें निवेश! केवल 4 साल करना होगा इनवेस्ट


Schemes for Farmers: किसानों के लिए बड़े काम की हैं यह सरकारी योजनाएं, जानें सभी योजना के डिटेल्स